पटना: भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा को अपना मिशन बनाते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुख्य ध्यान बिहार पर है। इसीलिए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं। आगामी पांच नवंबर को अमित शाह फिर से बिहार आ रहे हैं। इस बार वे मुजफ्फरपुर में एक महत्वपूर्ण रैली में शामिल होंगे।
अमित शाह लगातार कर रहे हैं बिहार का दौरा
बिहार में बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही अमित शाह ने बिहार का दौरा बढ़ा दिया है। 16 सितंबर को ही अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित एक सभा में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला था।
उन्होंने नीतीश कुमार को भी सतर्क किया था और कहा था कि तेल और पानी का मिलना कभी भी संभव नहीं है। अपने भाषण में उन्होंने आरजेडी को तेल की तरह बताते हुए कहा कि तेल और पानी के साथ मिल जाए, तो उसकी मुद्रा हो जाती है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत/ एक साल में सातवीं बार बिहार दौरा
एक साल के भीतर सातवीं बार अमित शाह बिहार पहुंच रहे हैं। उन्होंने अपने अगली रैली का चयन मुजफ्फरपुर में किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी बिहार में दृढ़ इच्छाशक्ति से काम कर रही है।
अमित शाह के आगमन की तैयारियां तेज
अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को, अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत तमाम महत्वपूर्ण नेता शामिल हुए। बैठक में अमित शाह के आगमन से जुडी तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को तैयारियों की स्थल निरीक्षण भी किया, इससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी इस दौरे को महत्वपूर्ण मान रही है और सबसे अच्छी तैयारियां की जा रही हैं।
पताही में किसानों के कार्यक्रम में होंगे शामिल
अमित शाह 5 नवंबर बिहार आएंगे। इस दौरा का उद्देश्य लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत है, जिसके अंतर्गत वह पांच नवंबर को मुजफ्फरपुर के पताही में किसानों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही उनकी एक जनसभा का आयोजन एयरपोर्ट मैदान में भी किया जाएगा। हालांकि, पार्टी ने जगह और तिथि को लेकर आधिकारिक रूप से अभी तक घोषणा नहीं की है।
बिहार में जल्द होना है चुनाव
अमित शाह 16 सितंबर को अररिया में एसएसबी के आवासीय परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। अररिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बिहार के अंदर जल्द ही चुनाव होने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी।
आठ साल बाद आ रहे हैं मुजफ्फरपुर
आठ साल के अंतराल के बाद, अमित शाह का मुजफ्फरपुर दौरा होने जा रहा है। पिछली बार, वे 2015 में यहां आए थे, लेकिन तब उन्होंने कोई रैली नहीं की थी, बल्कि सिर्फ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उस बैठक में केवल पार्टी नेताओं को ही प्रवेश दिया गया था। इस बार, वे मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुजफ्फरपुर जिले की दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी जताना और बिहार की राजनीति को दिशा देना है।
READ ALSO: नक्सलियों के गढ़ में कुपोषण पर प्रहार करने वाली गीता पुरती को भारत सरकार ने किया सम्मानित