Home » Bollywood Actor Salman Khan 60th Birthday : सलमान खान का उम्र के सवाल पर दिलचस्प जवाब, ‘‘जवानी की तुलना… है’’

Bollywood Actor Salman Khan 60th Birthday : सलमान खान का उम्र के सवाल पर दिलचस्प जवाब, ‘‘जवानी की तुलना… है’’

काम के लिहाज से हर किसी के पास अनुभव होता है। समय के साथ, जो अनुभव हम पाते हैं, वो हमें बेहतर बनाता है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उम्र के साथ उत्साह और अनुभव का मिश्रण अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है। उनका मानना है कि फिटनेस और काम की दिशा में चीजें पहले से कहीं अधिक आसान हो गई हैं और वे अब अपने जवान दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा उत्साहित हैं।

सलमान इस साल 60 के होने वाले हैं, और उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर सलमान ने कहा कि 60 की उम्र कोई मायने नहीं रखती, बल्कि अब जो वे प्रशिक्षण और कार्य करते हैं, वह कहीं बेहतर तरीके से करते हैं।

‘‘अब मैं ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता हूं’’ – सलमान खान
सलमान खान ने कहा, “60 या फिर कोई भी उम्र मायने नहीं रखती। आज जिस तरह से मैं प्रशिक्षण लेता हूं या जो कुछ भी मैं करता हूं, वह 20, 30 या फिर 40 साल की उम्र के मुकाबले कहीं बेहतर तरीके से करता हूं। सच कहूं तो यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। यह बहुत आसान और पहले से कहीं बेहतर हो गया है।”

सलमान की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) से शुरू हुआ अभिनय करियर अगले ही साल ‘मैंने प्यार किया’ (1989) की सफलता के साथ बुलंदियों पर पहुंचा। अब 60 साल के होने से कुछ दिन पहले सलमान ने अनुभव और उत्साह के मिश्रण को अपने जीवन का सबसे अच्छा संयोजन बताया।

उत्साह और अनुभव का मिश्रण – सलमान खान का खास बयान
सलमान ने आगे कहा, “काम के लिहाज से हर किसी के पास अनुभव होता है। समय के साथ, जो अनुभव हम पाते हैं, वो हमें बेहतर बनाता है। लोगों से मिलकर और उनके साथ काम करके हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है। अब, मेरे पास उत्साह और अनुभव का बहुत अच्छा मिश्रण है, जो मुझे और अधिक सफलता दिलाने में मदद करेगा।”

सलमान ने यह भी कहा कि जुनून और अभिव्यक्ति का मिश्रण वह आने वाले सालों में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्में रही सुपरहिट
सलमान की ईद पर रिलीज हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं, जैसे ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘किक’, ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’।

Related Articles