पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Prelims) की 69वीं पीटी परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बीपीएससी ने 69वीं पीटी परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (PT) 30 सितम्बर, 2023 को निर्धारित की गई है। यह परीक्षा राज्यभर में 488 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 2,70,412 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के संबंधित डीएम, पुलिस अधीक्षकों और विकास आयुक्तों के साथ परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
वेबसाइट पर अपलोड की गई परीक्षा केंद्र की जानकारी
आयोग ने परीक्षा केंद्र की जानकारी 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र की जानकारी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ले सकेंगे। इस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जा रहा है। परीक्षा एक ही पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। 9.30 बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी। वहीं 11:00 के बाद किसी भी कीमत पर अभ्यर्थियों को एंट्री परीक्षा केंद्रों पर नहीं दी जाएगी।
30 सितंबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है, और इसमें पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके बाद, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद, इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा। यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी। जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं।
कितने अंको का रहेगा पैटर्न
सामान्य अध्ययन की प्रथम पत्र में, प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत, कुल 300 अंक होंगे। इसमें सामान्य हिंदी के 100 अंक, सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक, सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र में भी 300 अंक, और निबंध के लिए 300 अंकों के प्रश्न होंगे। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष परीक्षा में भी यही पैटर्न फॉलो किया जाएगा, जिसमें कुल 300 अंक की परीक्षा होगी। पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी परीक्षा में, सामान्य हिंदी के 100 अंक, सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र में 300 अंक, सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र में भी 300 अंक, और निबंध के 300 अंकों के प्रश्न होंगे।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कॉर्ड
आयोग की ओर से जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों और उनके चारों ओर अच्छी सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी परीक्षार्थी गलत रास्ता नहीं अपनाए। बीपीएससी के उप सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 15 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आप इसे www.bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एडमिट कार्ड को पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
READ ALSO : UP: बेटी की शादी के लिए लॉकर में रखे थे 18 लाख रुपये, चट कर गए दीमक
सुबह 9:30 से लेकर 11 बजे तक पहुंचना जरूरी
परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण समय सीमा है। बीपीएससी के उप सचिव कुंदन कुमार ने इसके बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर, परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से लेकर 11 बजे तक प्रवेश करने की अनुमति होगी। उन्हें 11.05 बजे तक अपनी तय सीटों पर पहुंचना होगा। जिससे परीक्षा शुरू होने से पहले उनकी बायोमेट्रिक अटेंडेंस और चेहरे की पहचान समय पर पूरी हो सके। इसके अलावा, सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी, ताकि परीक्षार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।