Home » बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में की पहली रैली, कहा-भाजपा डरी हुई है

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में की पहली रैली, कहा-भाजपा डरी हुई है

by Rakesh Pandey
BSP Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (BSP Rally) ने रविवार को सहारनपुर से चुनावी सभा की शुरुआत करते हुए पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का वादा किया। बहुजन समाज पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है और यूपी में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपनी पहली चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के विभाजन का कार्ड खेला है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई। रैली स्थल पर लोगों का बड़ा जमावड़ा पहुंचा। लोग बसपा के झंडे लेकर रैली स्थल पर पहुंचे। वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मायावती की पश्चिमी यूपी में पहली रैली है। इसे लेकर सियासतदानों की नजरें भी इस पर टिकी हैं।

पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने का भी ऐलान (BSP Rally)

मुजफ्फरनगर में चुनावी सभा में मायावती ने एलान किया कि हमारी सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की घोषणा करने के साथ-साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने का भी ऐलान किया है। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है, इसलिए घोषणा पत्र जारी नहीं करते हैं।

मायावती ने कहा भाजपा डरी हुई है

सबसे पहले उन्होंने मंच पर पहुंचकर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद हाथ हिला कर जनसमूह का अभिवादन किया। मायावती ने सभा में जनता से कहा कि बसपा किसी भी पार्टी से गठबंधन करने की बजाय अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। उनकी पार्टी ने जहां तक टिकट वितरण का संबंध है, समाज के सभी तबकों को उचित भागीदारी दी है। उन्होंने कहा, सपा सरकार ने मुस्लिम और जाट को लड़ाने का काम किया है। हम मुजफ्फरनगर से मुस्लिम को चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन कोई सामने नहीं।

भाजपा से सभी डरे हुए हैं। मुस्लिमों में लगता है कि दंगा न हो जाए। इसी वजह से बसपा ने मुजफ्फरनगर से अति पिछड़ा वर्ग को टिकट दिया है। कोई मुस्लिम न मिलने के कारण दारा सिंह को टिकट दिया है। क्षत्रिय समाज को कैराना से टिकट दिया है। मुस्लिम को हरिद्वार से और बिजनौर में जाट समाज को टिकट देने का काम किया है। ऐसे में अब कांग्रेस व भाजपा आसानी से केंद्र में आने वाली नहीं है। यदि मशीन में कोई गड़बड़ न हो।

किसी भी विरोधी दल ने हमारा गठबंधन नहीं : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, भाजपा या किसी भी विरोधी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है बल्कि अकेले ही अपने बलबूते पर पुरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने टिकट बंटवारे में सर्व समाज के लोगों को भागेदारी दी है। जिन्हे जिताने के लिए पाटी के लोग जी जान से लगे हैं। यहां भीड़ देख कर उन्हे भरोसा हो गया है कि पिछली बार की तरह ही वे पार्टी को जिताने का काम करेंगे।

READ ALSO:

Related Articles