Home » 96 हजार करोड़ रुपए के 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू, पहले दिन इतने करोड़ रुपए की बोली

96 हजार करोड़ रुपए के 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू, पहले दिन इतने करोड़ रुपए की बोली

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: 5G Spectrum Auction: भारत सरकार द्वारा दूरसंचार कंपनियों से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की गई है। इस संबंध में नीलामी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को पहले दिन 11 हजार करोड़ रुपए की बोली दूरसंचार कंपनियों द्वारा लगाई गई। नीलामी अभी जारी रहेगी।

5G Spectrum Auction- तीन प्रमुख कंपनियों पर नजर

इस नीलामी में तीन प्रमुख कंपनियां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भाग ले रही है। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की तय कीमत 96 हजार करोड़ रुपये रखी गई है।

5G Spectrum Auction 2024- स्पेक्ट्रम की दसवीं नीलामी

दूरसंचार विभाग द्वारा 8 मार्च को नीलामी के संबंध में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। मंगलवार सुबह 10:00 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसे अभी जारी रखा जाएगा। भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम की यह दसवीं नीलामी है। स्पेक्ट्रम नीलामी 2010 में ऑनलाइन शुरु की गई थी। अंतिम बार 2022 में 5G स्पेक्ट्रम सर्विसेज के लिए बोली लगाई गई थी। इसमें सरकार को 1.5 ट्रिलियन रुपए की कमाई हुई थी।

5G Spectrum Auction- कितने मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की हो रही नीलामी

सरकार द्वारा 10,500 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है, जिसके लिए 96,000 करोड़ रुपए की कीमत तय की गई है। अब तक इसमें 11,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई जा चुकी है।

5G Spectrum Auction- किसने लगाई अब तक सबसे ऊंची बोली

दूरसंचार विभाग द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में अब तक की सबसे ऊंची बोली रिलायंस जियो ने लगाई है। रिलायंस जियो द्वारा 3,000 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान जमा किया गया है।

Related Articles