Home » Aadhar Card को लेकर नई गाइडलाइन, अब बिना फिंगरप्रिंट के भी बन जाएगा आधार!

Aadhar Card को लेकर नई गाइडलाइन, अब बिना फिंगरप्रिंट के भी बन जाएगा आधार!

by Rakesh Pandey
Aadhar Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : Aadhar Card भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कई सरकारी और निजी काम रुक जाते हैं। जिन लोगों की आंखें नहीं हैं या जिनकी उंगलियां नहीं हैं, उनका भी आधार कार्ड बनेगा। सरकार ने कहा है कि ‘आधार’ के लिए पात्र व्यक्ति उंगलियों के निशान (‘फिंगरप्रिंट’) उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ‘आइरिस’ (आंखों की पुतली) स्कैन का उपयोग करके नामांकन कर सकता है। इसी तरह अगर किसी व्यक्ति की आंखों की पुतली को स्कैन नहीं किया जा सकता, तो वह केवल अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके आधार कार्ड बनवा सकता है।

सरकार ने Aadhar Card पर लिया फैसला

आप जब आधार कार्ड बनाने जाते हैं, तो आपका बायोमीट्रिक यानी फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन किया जाता है। लेकिन, किसी की उंगलियां ही न हों, तो उसका आधार कैसे बनेगा। इसी तरह कई लोगों को आइरिस स्कैन में भी दिक्कत रहती है। सरकार का कहना है कि ऐसे लोगों का Aadhar Card बनाने के लिए आधार सर्विस केंद्रों को स्टैंडर्ड एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि जिन लोगों की उंगलियां नहीं हैं या जिनके फिंगरप्रिंट किन्हीं कारणों से नहीं आते हैं, उसके वैकल्पिक बायोमीट्रिक्स लेकर उन्हें आधार कार्ड जारी किए जाने चाहिए। यानी अगर कोई व्यक्ति आधार के लिए पात्र है, लेकिन फिंगरप्रिंट नहीं पाता है, तो आइरिस स्कैन के साथ उसका आधार बनाया जाना चाहिए।

अब इन लोगों का भी बन सकेगा आधार

अंगुली और आइरिस बायोमेट्रिक्स, दोनों ही देने में असमर्थ व्यक्ति भी असाधारण नामांकन के तहत आधार नामांकन करा सकता है। ऐसे व्यक्तियों के लिए नाम, लिंग, पता और जन्म तिथि/वर्ष को उपलब्ध बायोमेट्रिक्स के साथ दर्ज किया जाता है। वहीं, छूटे हुए बायोमेट्रिक्स को सॉफ्टवेयर में रेखांकित किया जा सकता है। दिशा-निर्देशों में निर्दिष्ट तरीके से तस्वीर ली जाती है, जिससे अंगुलियों या आइरिस या दोनों की कमी को रेखांकित किया जा सके।

आधार नामांकन केंद्र के पर्यवेक्षक को ऐसे नामांकन को असाधारण नामांकन के रूप में सत्यापित करना होता है। इस प्रकार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को बायोमेट्रिक्स प्रदान करने में किसी भी असमर्थता के बावजूद नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद Aadhar Card का नंबर जारी किया जा सकता है।

केरल की युवती की समस्या आने पर मंत्रालय ने की पहल

दरअसल, केरल में कोट्टयम जिले की रहने वाली जोसीमोल पी जोस के हाथ में उंगलियां नहीं होने के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को जब इस बारे में बता चला, तो उन्होंने इसके लिए पहल की और आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के अधिकारियों को तत्काल इस पर कार्रवाई करने को कहा। अथॉरिटी की एक टीम उनके घर पहुंची और तत्काल उनका आधार नंबर जेनरेट कर दिया गया। आधार बनने के बाद अब वह सोशल सिक्योरिटी पेंशन और दिव्यांगजनो के लिए बनाई गई स्कीम कैवल्य का फायदा उठा सकेंगी।

राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जारी किए निर्देश

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की टीम ने उसी दिन जोस के घर जाकर उनका आधार नंबर तैयार किया। चंद्रशेखर ने कहा, सभी आधार सेवा केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि वैकल्पिक बायोमेट्रिक्स से जोस जैसे या फिर ऐसे लोग जिनकी अंगुलियों के निशान धुंधले हो चुके हैं, आईरिस यानी आंख की पुतली स्कैन के जरिए उनके आधार जारी करें। इसी तरह, यदि किसी कारण किसी व्यक्ति की आंखों की पुतलियों को स्कैन नहीं किया जा सकता है, वह केवल अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके आधार के लिए नामांकन करा सकता है।

ऐसे पता करें आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी

यदि आप Aadhar Card के इस्तेमाल की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पेज पर जाना होगा। इसके लिंक https://resident.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा। यहां आधार सर्विसेज के नीचे आपको Aadhaar Authentication History लिखा दिखेगा, इस पर क्लिक करें। यहां पर आपको आधार सर्विस टैब पर क्लिक करना होगा। इस टैब पर क्लिक करते ही आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री दिखाई देगा। आपको यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा और जेनरेट ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के साथ सिक्योरिटी कोड या कैप्चा दर्ज करना होगा।

यहां आपको ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के लिए कई ऑप्शन्स जैसे कि बॉयोमैट्रिक्स, डेमोग्राफिक्स, ओटीपी, डेमोग्राफिक और बॉयोमैट्रिक, बॉयोमैट्रिक और ओटीपी एवं डेमोग्राफिक और ओटीपी मिलेंगे। इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनें। यदि आप सभी जानकारी का पता लगाना चाहते हैं, तो सभी को सिलेक्ट कर लें। इसके बाद आपके डेट रेंज यानी आपको कब से कब तक की जानकारी चाहते हैं, वह सिलेक्ट करें। यहां अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी मिल जाएगी।

READ ALSO: भारत में सबसे कम उम्र के अरबपति बने कामथ ब्रदर्स, जानिए इनके बारे में

Related Articles