Home » अमूल का दूध 2 रुपये हो गया महंगा, टोल टैक्स भी 5 फीसद बढ़ा

अमूल का दूध 2 रुपये हो गया महंगा, टोल टैक्स भी 5 फीसद बढ़ा

by Rakesh Pandey
Amul Milk Becomes Costlier
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Amul Milk Becomes Costlier : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को महंगाई का डबल झटका लगा है। 3 जून से अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसी तरह नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स भी 5 फीसद बढ़ा दिया गया है।

अमूल ब्रांड से दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दाम बढ़ाने का एलान किया है। हालांकि कहा है कि दूध के मूल्य में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो औसत खाद्य महंगाई से कम है। यह मूल्य वृद्धि अमूल के सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी। नई रेट लिस्ट में अमूल के भैंस दूध की कीमत 36 रुपये/आधा लीटर, अमूल गोल्ड 33 रुपये/आधा लीटर और अमूल शक्ति 30 रुपये/आधा लीटर है।

 Amul Milk Becomes Costlier :  आज से महंगा हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर

3 जून से राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को अधिक भुगतान करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) ने देश भर में टोल दरों में औसतन 5 फीसद की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। टोल शुल्क में यह बढ़ोतरी पहले एक अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था।

 Amul Milk Becomes Costlier :  क्‍यों बढ़ाई गई कीमतें

जीसीएमएमएफ ने कहा है कि मिल्क प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के चलते दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं। फेडरेशन के मेंबर्स को-ऑपरेटिव्‍स ने एक साल में किसानों को भी दिए जा रहे मूल्‍य में 6-8% की बढ़ोतरी की है।

वहीं, फेडरेशन का कहना है कि अपनी पॉलिसी के तहत दूध और मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स के लिए कंज्‍यूमर्स पेमेंट के 1 रुपये में से करीब 80 पैसे दूध उत्‍पादकों को जाता है। ऐसे में कीमतों में की गई बढ़ोतरी हमारे दूध उत्पादकों को दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा।

Read Also-जमशेदपुर में तीसरी बार होने जा रहा मेधा डेयरी के प्लांट का शिलान्यास, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सात मार्च को करेंगे भूमिपूजन

Related Articles