हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में एक रैगिंग का मामला सामने आने आया है। इसे देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने 18 सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी गठित कर जांच की। कमेटी में एमजीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. केएन सिंह सहित धालभूम एसडीओ, डीएसपी पटमदा, एनजीओ, मीडिया के सदस्य सहित सभी विभागाध्यक्षों को शामिल किया गया है। यह कमेटी आगे भी सख्ती के साथ नजर रखेगी।
इस तरह हुई रैगिंग की जांच
एमजीम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले सामने आने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान नए व पुराने बैच के सभी छात्रों को एक-एक कर बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई। ताकि आरोपी छात्र की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सकें। हालांकि, जांच के दौरान किसी छात्र ने रैगिंग होने की बात नहीं स्वीकारी। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश, प्रिंसिपल डा. केएन सिंह, डा. आरके मंधान, डा. उमाशंकर सिंह, डा. रतन कुमार, डा. पीएन महतो, डा. प्रीति मोहन सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
क्या है मामला
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ऑफिसियल मेल पर एक वकील ने शिकायत की है कि कॉलेज में आर्यन पांडे नामक छात्र के द्वारा रैगिंग की गई है। ऐसे में रैगिंग करने वाले छात्र पर कॉलेज प्रबंधन अगर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वे आगे लीगल कार्रवाई को जाएंगे। हालांकि, किस छात्र के साथ रैगिंग हुई है उसका नाम दर्ज नहीं है। कॉलेज प्रबंधन ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की है।
जांच में क्या निकला
कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की है। कॉलेज प्रबंधन हर बिंदुओं पर जांच की। अपने स्तर से भी जांच की है। जांच में पता चला है कि कॉलेज में आर्यन पांडे नाम का कोई भी छात्र नहीं है। इसकी रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन ने तैयार कर ली है।
READ ALSO : सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले अनीस का UP पुलिस ने किया एनकाउंटर
एंटी रैगिंग कमेटी में कौन-कौन
– एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह।
– धालभूम एसडीओ
– पटमदा डीएसपी
– एनीओ के सदस्य
– लोकल मीडिया प्रतिनिधि
– डॉ. रमेश कुमार मंधान
– डॉ. उमाशंकर सिंह
– डॉ. पीएन महतो
– डॉ. अमित कुमार
– डॉ. लक्ष्मण लाल
– डॉ. रतन कुमार
– डॉ. प्रीति मोहन कुमार
– डॉ. एलआर टुडू
– डॉ. विभाकर कुमार
– डॉ. अवनीश कुमार
– डॉ. ऋषभ सिन्हा
– डॉ. दीपक गिरी
– अरविंद सिन्हा सहित अन्य।