नई दिल्ली/CBSE Practical : सीबीएसई के 10वीं व 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की नए साल की शुरुआत प्रैक्टिकल (CBSE Practical)एग्जाम से होगी। परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होने वाली हैं। इसे लेकर केंद्रीय बोर्ड ने स्कूल्स व स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं का दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा। इस कारण वे प्रैक्टिकल(CBSE Practical) परीक्षाओं को पूरी गंभीरता के साथ लें।
वहीं 12वीं के एग्जाम में एक्सटर्नल जरूरी होगा। छात्र व अभिभावक यह भी सही से देख लें कि स्कूलों ने लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स सही से जारी की है। वहीं इसकी भी जांच कर लें कि संबंधित प्रैक्टिकल विषय (CBSE Practical) का कोर्स स्कूलों ने पूरा करवाया है या नहीं। वहीं स्कूलों की भी जिम्मेदारी है कि वे तय समय तक संबंधित विषय का कोर्स पूरा करवाएं। लैबोरेट्री की सुविधाएं भी समय रहते पूरी हो जानी चाहिए। वहीं इंटरनल नियुक्त करते समय भी स्कूल संचालक पूरी सतर्कता बरतें। लिस्ट ऑफ स्टूडेंट्स की क्रॉस चैकिंग ऑनलाइन की जा सकती है।
CBSE Practical : अंक अपलोड होने के बाद बदलाव नहीं
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार प्रैक्टिकल (CBSE Practical) परीक्षाओं के अंक अपलोड कर देने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। इसी वजह से सीबीएसई ने स्कूलों को पूरी सावधानी के साथ छात्रों के अंक अपलोड करने के आदेश जारी किए हैं।
समय रहते स्कूलों में पहुंचानी होगी आंसर-बुक- सीबीएसई ने सभी रीजनल ऑफिस को ये निर्देश दिए हैं कि वे समय रहते प्रैक्टिकल(CBSE Practical) परीक्षाओं की आंसर-बुक स्कूलों में पहुंचा दें। वहीं परीक्षाओं की समाप्ति के बाद तय समय पर स्टूडेंट्स के अंक अपलोड करें। दिक्कत होने पर छात्र रीजनल ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।
बोर्ड नियुक्त करेगा एक्सटर्नल एग्जामिनर-सीबीएसई बोर्ड ही एक्सटर्नल परीक्षक की नियुक्ति करेगा। स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर नियुक्ति नहीं कर पाएगा। वहीं इंटरनल परीक्षक नियुक्त करने के लिए भी स्कूलों को संबंधित विशेषज्ञ का बैकग्राउंड देखना होगा। उसके बाद ही उसे नियुक्त किया जा सकेगा।
READ ALSO : Holiday Calendar 2024: सरकारी स्कूलाें में 60 दिन का अवकाश