Home » सीबीएसई ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं‎ के नंबर सत्यापित करने का शेड्यूल‎, 20 मई के बाद घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

सीबीएसई ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं‎ के नंबर सत्यापित करने का शेड्यूल‎, 20 मई के बाद घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

by The Photon News Desk
CBSE Schedule
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/ CBSE Schedule : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन‎(सीबीएसई ) ने 10वीं और 12वीं ‎के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के ‎अंकों को सत्यापित करने का ‎नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ‎इसके तहत ऐसे सभी छात्र जो ‎अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे या ‎अफसरों द्वारा आधिकारिक तौर पर ‎परिणाम घोषित किए जाने के बाद, ‎कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड ‎परीक्षा के अंकों के बारे में कोई संदेह ‎है तो वे ऐसी स्थिति में अंक ‎सत्यापन के विकल्प का लाभ उठा‎ सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड का 10वीं,‎12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद ‎जारी किया जा सकता है। रिजल्ट‎ घोषित होने पर उम्मीदवार ‎ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना‎रिजल्ट देख सकेंगे।‎

 CBSE Schedule : फोटो काॅपी भी मिल सकेगी

इसके तहत सीबीएसई छात्रों को चैक की गई कॉपी या पुनर्मूल्यांकित ‎उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी प्राप्त करने की सुविधा देगा। यह तय‎समय सीमा तक ही रहेगा। निर्धारित समय निकलने के बाद छात्रों को‎ इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।‎

विभिन्न प्रक्रिया की यह हाेगी समयावधि:

:: इसके लिए प्रोसेस रिजल्ट घोषित होने के चौथे दिन से शुरू होगी और‎ परिणाम घोषित होने की तिथि से आठवें दिन समाप्त होगी। इस तरह से पांच‎ दिन यह सुविधा मिलेगी।‎

:: उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी- मूल्यांकन की गई कॉपियों की फोटो कॉपी ‎प्राप्त करने की प्रक्रिया परिणाम की तारीख से 19वें दिन शुरू होगी और ‎परिणाम घोषित‎ होने की तारीख से 20वें दिन समाप्त होगी। इस तरह से दो दिन यह सुविधा ‎मिलेगी।‎

‎:: काॅपियों के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया परिणाम तिथि से 24वें ‎दिन से शुरू होगी और परिणाम घोषित होने की तिथि से 25वें दिन समाप्त ‎होगी। यह सुविधा भी दो दिन मिलेगी।

READ ALSO : जमशेदपुर में लघु भारत का परिदृश्य उभारने को सरयू राय ने लिखा टाटा मोटर्स को पत्र

Related Articles