Home » ⁩Chaibasa Road Accident : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर-छोटानागरा मार्ग पर बस और बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत

⁩Chaibasa Road Accident : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर-छोटानागरा मार्ग पर बस और बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सालाई के हिनूवा निवासी मंगल सिद्धू के रूप में की गई है।

छोटा जामकुंडिया के पास हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगल सिद्धू अपनी बाइक से छोटानागरा से गांव की ओर लौट रहे थे। छोटा जामकुंडिया के पास सामने से आ रही यात्री बस से उनकी मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंगल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

स्थानीय लोगों की सूचना पर मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की जांच जारी, परिवार ने की मुआवजे की मांग

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बस एवं बाइक के चालकों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि अंतिम पुष्टि जांच के बाद होगी।
मंगल सिद्धू की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय और उचित मुआवजे की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment