Home » Chaitra Month 2024 : चैत्र मास की हो चुकी है शुरुआत, जानें हिंदुओं के कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार कब पड़ेंगे

Chaitra Month 2024 : चैत्र मास की हो चुकी है शुरुआत, जानें हिंदुओं के कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार कब पड़ेंगे

by The Photon News Desk
Chaitra Month 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaitra Month 2024 : हिंदू धर्म का पावन महीना चैत्र शुरू होने जा रहा है। यह हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष का पहला महीना माना जाता है। इस महीने में बड़े-बड़े व्रत-त्योहार आते हैं। चैत्र माह को आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र महीने में ही ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी।

चैत्र माह में पूजा-पाठ व स्नान-दान करने से जीवन में आने वाली समस्त समस्या दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं, जिनका अपना विशेष महत्व है। आइए जानते हैं, चैत्र मास में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और उनकी तारीख।

Chaitra Month 2024: इस दिन से होगा हिंदू नववर्ष का शुभारंग

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष चैत्र महीना 26 मार्च 2024, मंगलवार के दिन शुरू हो चुका है और इस महीने का समापन 23 अप्रैल 2024 को होगा। चैत्र मास में नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन हिंदू नववर्ष का शुभारंभ होगा। चैत्र माह में भगवान विष्णु, प्रभु श्रीराम, मां दुर्गा और सूर्य देव की आराधना का विधान है और इसी माह में सूर्य राशि चक्र के पहले राशि अर्थात मेष राशि में प्रवेश करते हैं।

चैत्र मास 2024 के व्रत-त्योहार की लिस्ट

26 मार्च 2024, मंगलवार – चैत्र माह शुरू
27 मार्च 2024, बुधवार – होली
28 मार्च 2024, गुरुवार – भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
30 मार्च 2024, शनिवार – रंग पंचमी
01 अप्रैल 2024, सोमवार – शीतला सप्तमी
02 अप्रैल 2024, मंगलवार – शीतला अष्टमी
05 अप्रैल 2024, शुक्रवार – पापमोचनी एकादशी, पंचक शुरू
06 अप्रैल 2024, शनिवार – शनि प्रदोष व्रत
07 अप्रैल 2024, रविवार – मासिक शिवरात्रि
08 अप्रैल 2024, सोमवार – चैत्र अमावस्या, सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण
09 अप्रैल 2024, मंगलवार – चैत्र नवरात्रि, उगादि, नवरात्र घट स्थापना, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती
10 अप्रैल 2024, बुधवार – चेटी चंड
11 अप्रैल 2024, गुरुवार – गणगौर, मत्स्य जयंती
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार – विनायक चतुर्थी
13 अप्रैल 2024, शनिवार – मेष संक्रांति, सौर नववर्ष शुरू

READ ALSO: कल है गुड फ्राइडे, जानिए क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व

Related Articles