चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : चक्रधरपुर नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में विजय कुमार हांसदा ने बुधवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने उन्हें पदभार सौंपा। इस मौके पर विजय कुमार हांसदा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
पदभार संभालने के बाद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्वच्छता, बिजली और पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा और इसका लाभ योग्य लाभुकों को ही दिया जाएगा। साथ ही नगर क्षेत्र की लंबित परियोजनाओं की समीक्षा कर उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। जनहित की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ लागू किया जाएगा ताकि नगर का समग्र विकास हो सके।
वहीं, निवर्तमान पदाधिकारी राहुल यादव ने कहा कि उनका कार्यकाल चक्रधरपुर में अच्छा बीता और उन्हें सहयोग भी मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी को भी सभी का सहयोग प्राप्त होगा।
इस अवसर पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक, राहुल कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।