जमशेदपुर /Chamber of Commerce : जमशेदपुर में जल्द ही ताज ग्रुप की शुरुआत होगी। जरूरत के अनुसार दूसरी नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। यह कहना है टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन का। एमडी मंगलवार शाम बिष्टुपुर में चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
वहीं इस दौरान व्यापारियों के एक सवाल के जवाब में कंपनी के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि सेंटेनरी माल के निर्माण की प्रक्रिया शुरु हुई है। कुछ विभागों से क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी। उम्मीद है कि जल्द ही यह नई सुविधा शहरवासियों को मिलेगी। जुगसलाई पावर हाउस गेट के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की व्यापारियों की मांग पर जल्द ही कंपनी पदाधिकारियों की टीम अस्थल सत्यापन कर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह आश्वासन दिया गया। शहर के व्यवसायियों की बहुप्रतीक्षित कमर्शियल हवाई अड्डा के निर्माण की मांग पर एमडी या फिर वीपी सीएस की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया। कार्यक्रम के दौरान चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कंपनी के सहयोग से चैंबर के लिए ट्रेंगुलर पार्क में बनाए गए पार्किंग की शुरुआत जल्द करने की घोषणा की । इसके अलावा एमडी ने वर्ष 2050 तक देश की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की उम्मीद जताई।
प्लांट के एक्सटेंशन की और गुंजाइश कम: एमडी
एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट दुनिया की इकलौती स्टील प्लांट हैं, जो 1800 एकड़ क्षेत्रफल में शहर के बीचोंबीच स्थित है। वहीं शहर 15000 एकड़ में हैं। ऐसे में अब प्लांट के एक्सटेंशन करने की गुंजाइश कम है। वहीं कलिंगानगर प्लांट शहर से दूर 6000 एकड़ में फैला है, जहां पर्याप्त जगह होने से आने वाले वर्षों में वहां उत्पादन 25 एमटी होगा। जमशेदपुर के डाउन स्ट्रीम का तेजी से विस्तार हो रहा है।
एमडी ने कहा कि झारखंड देश का इकलौता राज्य है, जहां कच्चे माल से लेकर उत्पादन के लिए संसाधन उपलब्ध है। टाटा स्टील प्लांट होने के साथ यहां कोल व आयरन ओर माइंस भी है। इसलिए टाटा के अलावा अन्य निवेशक भी यहां अधिक आते हैं वर्तमान समय में देश के सभी राज्यों में निवेशकों को तरह तरह की सुविधा सरकारों की ओर से दी जा रही है, जो उद्योग के लिए बेहतर है। एमडी ने कहा कि लार्ज एमएसएमई सेक्टर उद्योग के बैक होने होते हैं। ईटली,जर्मनी समेत दुनिया के देशों की लार्ज एमएसएमई सेक्टर अपनी दक्षता के लिए विश्वविख्यात है।
जमशेदपुर व आसपास के लार्ज एमएसएमई सेक्टर के कई प्रोडक्ट भी ग्लोबली फेमस हैं। ऐसे में अगर हमारे लार्ज एमएसएमई सेक्टर मेक इन इंडिया के तहत क्वालिटी प्रोडक्ट देते हैं तो निश्चित रुप से कंपनी व लार्ज एमएसएमई सेक्टर को भी लाभ मिलेगा। मौजूद परिस्थिति पर एमडी ने कहा कि सरकार आधारभूत संरचना पर फोकस कर रही है। यह स्टील इंडस्ट्री के लिए ठीक है। डिमांड पिछले तीन साल से कामोवेश एक जैसी बनी हुई है।
चुनौतियों की ध्यान आकृष्ट कराते हुए एमडी ने कहा कि अभी क्लाइमेंट चेंज एंड एनवायरमेंट, कार्बन टैक्सेशन और डिजिटल एंड टेकनोलॉजी मुख्य चुनौती है। इसलिए युवा टेक्नोलॉजी पर फोकस करें ताकि बेहतर सुनहरे कल का निर्माण हो सके।
चैंबर अध्यक्ष ने शहर में हवाई अड्डा, टीएमएच सुविधा में बढ़ोतरी आदि का मुद्दा उठाया
चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने समारोह के दौरान कहा कि व्यापारिक समुदाय के लिए उड़ान आवश्यक आवश्यकता बन गई है। इसलिए कंपनी सीएसआर नहीं बल्कि एक वाणिज्यिक हवाई अड्डा बनाने में मदद करें। अध्यक्ष ने कहा कि टीएमएच में मरीजों का गुणवत्तापूर्ण उपचार हो रहा है, लेकिन हमारा लक्ष्य एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाना है क्योंकि बहुत से लोग विश्व स्तरीय उपचार के लिए शहर से बाहर जाते हैं।
अध्यक्ष ने शहर के हायर एजुकेशन सेक्टर को मजबूत बनाने पर जोर दिया। अध्यक्ष के बातों पर जवाब देते हुए कंपनी के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि टीएमएच तेजी से डेवलप हो रहा है। आने वाले समय में यह अस्पताल वर्ल्ड क्लास हो जाएगा। इसके लिए प्रयास चल रहा है। मौके पर चैंबर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान चैंबर की ओर से एमडी व वीपी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।
एमडी ने कहा- वेंडर अन्य प्लांट में भी करें काम
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्र ने कहा कि टाटा स्टील की जमशेदपुर प्लांट के अलावा वेंडरों को कंपनी के अन्य प्लांटों में भी काम करना चाहिए।
नई सरकार और नई यूनियन कमेटी पर यह बोले
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में एमडी टीवी नरेंद्र ने राज्य की नई सरकार और नये मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को बधाई दी। कहा कि टाटा समूह सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए हमेशा तैयार रहा है। आगे भी हमारा पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने टाटा वर्कर्स यूनियन की नई कार्यकारिणी को भी बधाई दी। कहा कि यूनियन कंपनी के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करेगी।
READ ALSO : नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप का एडमिट कार्ड जारी, 11 काे परीक्षा