Home » Char Dham Yatra 2024: आज से चार धाम यात्रा प्रारंभ, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले

Char Dham Yatra 2024: आज से चार धाम यात्रा प्रारंभ, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले

by Rakesh Pandey
Char Dham Yatra 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली :Char Dham Yatra 2024: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट (Kedarnath temple doors open) आज सुबह 7.15 बजे विधि-विधान और परंपरानुसार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इस मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कपाट शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए।

भगवान भैरवनाथ के कपाट खुलने के बाद होगी आरती

सबसे पहले प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यद्वार का ताला खोला गया। इसके बाद गर्भगृह का द्वार खोल दिया गया। गर्भगृह में रावल और मुख्य पुजारी की ओर से पूजा-अर्चना के साथ ही आम दर्शन शुरू कर दिए गए। पहले दिन सुबह से शाम 5 बजे तक लगातार दर्शन जारी रहेगा। इसके बाद 11 मई शनिवार को केदारनाथ में रक्षक देवता के रूप में भगवान भैरवनाथ के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार की आरती और भोग प्रसाद व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

इस बार श्रद्धालुओं की संख्या रखी गई सीमित

दरअसल, व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए इस बार श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी गई है। उत्तराखंड पुलिस और पर्यटन विभाग ने पहली बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की संख्या सीमित कर दी है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चारों धाम में रोजाना 51 हजार लोग ही दर्शन करेंगे। इसमें से 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 16 हजार भक्त बद्रीनाथ धाम, 9 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री और 11 हजार श्रद्धालु गंगोत्री में दर्शन कर सकेंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि चारों धाम 3 हजार मीटर से ऊपर हैं और पहाड़ों पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। इसलिए श्रद्धालु 7 दिन का प्लान बनाकर निकलें। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए चार धाम यात्रा मार्ग पर 400 से ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इनमें 256 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं।

Char Dham Yatra 2024:श्रद्धालुओं में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह

अधिकारियों के अनुसार यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और गुरुवार शाम चार बजे तक चार धामों के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। चारधाम यात्रा पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, वेब पोर्टल, मोबाइल एप और वाटसएप के माध्यम से अब तक पंजीकरण की संख्या 22,28,928 पहुंच चुकी है।

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की घोषणा

इस बार भी सरकार ने चारों धामों के कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की घोषणा की है। इस बीच, 4050 श्रद्धालुओं को लेकर 135 वाहन ऋषिकेश से चारधामों के लिए रवाना हुए। वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष चारधामों के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

वहीं, आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके हैं। केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 7 लाख 60 हजार 254 श्रद्धालुओं का पंजीयन, यमुनोत्री के लिए 3 लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए 3 लाख 91 हजार 812 और बद्रीनाथ के लिए 6 लाख 58 हजार श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण कराया है। मंदिर समिति ने यात्रा के दौरान मोबाइल से रील न बनाने की अपील की है। 25 मई तक सभी राज्यों से वीआईपी और वीवीआईपी को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध किया गया है।

Raed Also –केदारनाथ मंदिर के सामने लड़की ने लड़के को शादी के लिए किया प्रपोज, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कहा एक्शन लेंगे… एक्ट्रेस रवीना टंडन बोलीं हमारे भगवान कबसे प्यार के खिलाफ हो गए…… जानिए क्या है पूरा मामला

Related Articles