नई दिल्ली : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए इसके निर्माण एवं परिचालन पर अधिक जोर दिया जा रहा है। अब इस दिशा में प्रधानमंत्री की ओर से एक कदम उठाया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम ई ड्राइव स्कीम के अंतर्गत देश भर में कुल 72,000 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।15 महीने के अंदर तक इस कार्यक्रम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बस, ट्रक और कार के लिए अलग होंगे चार्जिंग स्टेशन
देश भर में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के बढ़ते प्रचलन को मद्देनजर रखते हुए, ईवी चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। पीएम ई ड्राइव योजना के अंतर्गत देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित किया जाना है। कुल 72,000 फास्ट चार्जिंग स्टेशनों में से 48,000 केवल दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए संरक्षित रहेंगे। इसके अलावा 21 हजार 100 चार्जिंग स्टेशन केवल इलेक्ट्रॉनिक कारों के लिए होंगे। अलग-अलग हाईवे पर बस और ट्रक के लिए अलग से 1,800 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
सरकार देगी सब्सिडी
देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए कुल 40 शहरों को चुना गया है। इन शहरों में अभी संतोषजनक मात्रा में ईवी व्हीकल चल रहे हैं। कार के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए जिन शहरों को चयनित किया गया है उनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, कानपुर, इंदौर, लुधियाना, पटना, भोपाल, चंडीगढ़, रायपुर, नागपुर और देहरादून शामिल हैं। देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगीं। इस संबंध में सभी राज्यों को निर्देश भेज दिया गया है। इसके मद में उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी। फिलहाल 2 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
Read Also- Asaram Bapu Interim Bail : आसाराम बापू को रेप केस में राहत, SC से मिली अंतरिम जमानत