Home » जो हम कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं : CM चम्पाई सोरेन

जो हम कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं : CM चम्पाई सोरेन

by Rakesh Pandey
Chief Minister Champai Soren
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : Chief Minister Champai Soren: मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन हूल दिवस के अवसर पर रविवार को सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर आए थे। यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। हमारी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। आज जंगलों -पहाड़ों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार समेत सभी क्षेत्र के लिए सरकार योजनाएं लेकर आई है। आप इन योजनाओं का लाभ लें और राज्य को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में विपरीत और कठिन चुनौतियों के बीच हमारी सरकार ने विकास के जो कार्य किए हैं, वह इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कुमडीह और राजनगर में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


Chief Minister Champai Soren:  कई नई योजना लेकर आपके बीच आ रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के हित में राज्य सरकार कई नई योजना लेकर आ रही है। आने वाले 1 से 2 महीने में इन योजनाओं के माध्यम से यहां की लोगों को हम सशक्त बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी, तो हम 25 से 50 वर्ष तक की बहन- बेटियों को आर्थिक सहायता देने जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारियों को 15 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी।

Chief Minister Champai Soren:  जल-जंगल-जमीन के साथ परंपरा भी बचाना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल- जंगल -जमीन की खातिर लंबी लड़ाई लड़ी थी। इसी वजह से अंग्रेजों को सीएनटी और एसपीटी एक्ट लाना पड़ा था। आज एक बार फिर जल- जंगल- जमीन के साथ यहां की कला- संस्कृति, भाषा और परंपरा को मिटाने की साजिश रची जा रही है। यह हमारी पहचान और अस्मिता से जुड़ा है। ऐसे में इसे बचाने और आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पूरी ताकत के साथ काम कर रही है।

Chief Minister Champai Soren:  झारखंड वीरों की धरती

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि झारखंड वीरों और अमर शहीदों की धरती है। राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां से अन्याय, शोषण और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह न हुआ हो। संताल में सिदो-कान्हू के नेतृत्व में आदिवासियों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था, तो भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में उलगुलान और कोल विद्रोह ने अंग्रेजों की जड़ें दिला थीं। इसी तरह और भी कई आंदोलन हुए, जिसमें यहां के अनेकों वीरों ने अपनी शहादत दे दी थी। हूल दिवस के अवसर पर हम अपने इन महानायकों और वीर शहीदों के संघर्ष को याद कर उन्हें नमन करते हैं।

Read Also-Jharkhand: हर खेत को पाइपलाइन से पानी, युवाओं को 25 लाख तक लोन, होंगी बहालियां

Related Articles