Home » रिश्ते में प्यार की मिठास घोलने को बाजार में एक से बढ़कर एक चॉकलेट, जानिए इसकी खासियत

रिश्ते में प्यार की मिठास घोलने को बाजार में एक से बढ़कर एक चॉकलेट, जानिए इसकी खासियत

by Rakesh Pandey
Chocolate Day
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

जमशेदपुर। Chocolate Day: वैलेंटाइन सप्ताह को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। गिफ्ट दुकानों पर इन दिनों सबसे अधिक भीड़ प्रेमी युगलों का दिख रहा है। आज चॉकलेट डे (Chocolate Day)  है। इस मौके पर गिफ्ट दुकानों पर एक से बढ़कर एक चॉकलेट लाए गए हैं, जो रिश्तों में प्यार की मिठास घोलने का काम कर रहा है।

Chocolate Day :

वैलेंटाइन सप्ताह को लेकर स्पेशल चॉकलेट बनाया गया है। इसमें कैडबरी के साथ-साथ प्यार-मोहब्बत वाले शायरी भी लिखा हुआ है। चॉकलेट डे (Chocolate Day) के मौके पर 120 से 600 रुपये तक के विशेष चॉकलेट तैयार किए गए हैं। इसमें कई तरह के प्यार को इजहार करती शायरी लिखा हुआ है।

 

Chocolate Day

Chocolate Day

जैसे- Five Star की तरह दिखते हो, Munch की तरह शरमाते हो, Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो, kit kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो। Happy Chocolate Day MY love

कल मनाया जाएगा टेडी डे, जानिए इसके महत्व

10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को तोहफे में टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। अलग-अलग कलर के टेडी का मतलब भी अलग होता है।

-प्रामिस डे : 11 फरवरी को प्रामिस डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे से अपने प्यार और हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं।

-हग डे : प्रामिस के अगले दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इन दिन कपल्स अपने पार्टनर को गले लगाकर अपना प्यार जताते हैं। अक्सर लोग जिस फीलिंग्स को शब्दों और बातों में बयां नहीं कर पाते हैं वे एक दूसरे को गले लगाकर अपनी फीलिंग्स को महसूस कराते हैं।

-किस डे : 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। जब पार्टनर अपनी बातों को शब्दों से बयां नहीं कर पाते हैं, तो कुछ कपल्स एक दूसरे को किस करके अपनी भावनाओं को जताते हैं।

-वैलेंटाइन डे : अंतिम दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। 14 फरवरी का दिन कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से लाइफटाइम साथ रहने का वादा करते हैं। कई लोग अपने पार्टनर को शादी के लिए भी प्रपोज करते हैं

 

 

 

READ ALSO:

कौन थे संत वैलेंटाइन, जिनके नाम पर मनाया जाता प्यार का पर्व …

Related Articles