Home » सीएम हेमंत साेरेन ने 827 शिक्षकाें काे बांटा नियुक्ति पत्र, बाेले हमें काम नहीं करने दिया जा रहा

सीएम हेमंत साेरेन ने 827 शिक्षकाें काे बांटा नियुक्ति पत्र, बाेले हमें काम नहीं करने दिया जा रहा

by Rakesh Pandey
सीएम हेमंत साेरेन ने 827 शिक्षकाें काे बांटा नियुक्ति पत्र
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड के 827 माध्यमिक शिक्षकों काे सीएम हेमंत साेरेन ने साेमवार काे नियुक्ति पत्र का वितरण किया। रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल इन अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा। माैके पर सीएम ने कहा, मैं उस परिवार से आता हूं, जो कभी झुक नहीं, चाहे कितना भी परेशान कर लो। जब से हमारी सरकार बनी, काम करने में बाधा उत्पन्न की गयी। अलग अलग एजेंसियाें के जरिए हमें परेशान करने का काम किया जा रहा है। लेकिन मैं अपना काम करने में लगा हूं।

सीएम हेमंत साेरेन ने 827 शिक्षकाें काे बांटा नियुक्ति पत्र

युवाओं को रोजगार मिले यही हमारा लक्ष्य है। हमें ऐसी व्यवस्था मिली जिसे सुधारने में ही समय लग गया। लेकिन अब स्थिति धीरे धीरे ठीक हाे गया है। ढाई साल कोरोना काल में निकल गया। जब सरकार लय में आई, तो काम करने से रोका गया। सरकार को अस्थिर करने की हर कोशिश हुई। जाे अभी भी जारी है। लेकिन हम फिर भी बिना डरे आगे बढ़ रहे हैं। माैके पर मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सांसद महुआ माजी, विभागीय सचिव के रवि कुमार, सीएम के सचिव विनय चौबे, निदेशक स्कूली शिक्षा सहित कई उपस्थित थे।

हमने बनायी जेपीएससी नियुक्ति नियमावली:

सीएम ने कहा कि 20 साल में पहली बार जीपीएससी की नियुक्ति नियमावली हमने बनाई। अब नियुक्ति शुरू हो रही है। कई नियुक्तियां हुईं। और आगे और अधिक हाेने वाली है। कोरोना में हमने एक भी मजदूर को भूखे मरने नहीं दिया। जबकि इस कोरोना ने हमारे दो मंत्री की बलि ले ली। हमने ओल्ड पेंशन देने का काम किया। देश में कहीं भी कोई बच्चा सरकारी खर्च पर विदेश में पढ़ सकता है, यह काम हमने किया। हम नहीं कहते कि हमने सब समस्या दूर कर दी। जबकि पिछली सरकारों ने 20 साल में राज्य के पूरे सिस्टम को ही ध्वस्त कर दिया।

गुरूजी एप हुआ लांच:

इस मौके पर उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए बने जे-गुरुजी एप को भी लांच किया। इस एप से झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पा सकेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने शिक्षकाें काे इस एप के बारे में जानकारी दी अाैर कहा कि इसका राज्य के शिक्षा व्यवस्था में दूरगामी असर देखने काे मिलेगा।

जानिए किस जिले काे मिले कितने शिक्षक:

जिला- शिक्षक

पश्चिमी सिंहभूम – 100
पलामू – 74
गिरिडीह – 74
लातेहार – 70
चतरा – 61
पूर्वी सिंहभूम – 52
दुमका – 52
सरायकेला – 40
गोड्डा – 39
रांची – 8
गुमला –13
खूंटी – 5
लोहरदगा – 5
सिमडेगा – 24
गढ़वा – 32
बोकारो – 6
धनबाद –11
हजारीबाग – 35
कोडरमा – 13
रामगढ़ – 35
देवघर – 16
जामताड़ा –16
पाकुड़ – 12
साहिबगंज – 34

READ ALSO : जैक ने 11वीं के परीक्षा फार्म व रजिस्ट्रेशन की तिथि घाेषित की, जानिए कबसे शुरू हाेगी प्रक्रिया

Related Articles