गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव (Guru Purnima) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की आत्मा सनातन धर्म है और भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान शंकर के बिना भारत की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रखर समाजवादी डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि जब तक भारत में इन देवताओं की पूजा होती रहेगी, तब तक कोई ताकत इस देश का कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
सीएम योगी ने यह बातें गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में श्रीरामकथा के समापन और गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान कही। उन्होंने कहा कि श्रीरामकथा और अन्य देवी-देवताओं की कथाएं भारतीय संस्कृति और संस्कारों की आधारशिला हैं। रामायण मेलों की शुरुआत करने वाले डॉ. लोहिया के विचारों का उल्लेख कर उन्होंने वर्तमान समय के समाजवादियों को भी संदेश दिया कि सनातन से विमुखता दुर्गति का कारण बनती है।
श्रीराम को भजकर हनुमान भी पूज्यनीय हो गए
मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार और विचार में समन्वय जरूरी है, तभी व्यक्ति को सम्मान मिलता है। श्रीराम को भजते-भजते हनुमान भी पूज्यनीय बन गए। आज हनुमान चालीसा का पाठ एक अनपढ़ व्यक्ति भी करता है। श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान शंकर हमारी आस्था, संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक हैं, जिन्हें संरक्षित रखना हर भारतीय का धर्म है।
उन्होंने एक मुस्लिम महिला अधिवक्ता का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी उपासना पद्धति भले ही इस्लाम हो लेकिन धर्म सनातन है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सनातन केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है।
Guru Purnima : भारत की आत्मा से जुड़ी है श्रीरामकथा
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीरामकथा हजारों वर्षों से चली आ रही परंपरा है और यह भारत की आत्मा से जुड़ी है। जब देश में टीवी नहीं था, तब भी करोड़ों लोग रामायण धारावाहिक देखते थे। लॉकडाउन के दौरान भी यह सबसे ज्यादा देखा गया कार्यक्रम रहा।
गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने कहा कि यह पर्व भारत की अनूठी परंपरा है जो गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देती है। भारत ने ही दुनिया को आभार व्यक्त करने की परंपरा सिखाई। उन्होंने कहा कि वेद व्यास ने भारतीय ज्ञान परंपरा को संहिताबद्ध किया और वेदों की रचना उस युग में की जब दुनिया अंधकार में जी रही थी।
आज भी कल्याण का मार्ग दिखा रहे ग्रंथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि आलोचकों के लिए वेद व्यास स्वयं उत्तर हैं जिन्होंने महाभारत में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष जैसे सभी पुरुषार्थों को समाहित किया। श्रीमद्भागवत जैसे ग्रंथ आज भी कल्याण का मार्ग दिखा रहे हैं।
सीएम योगी ने प्रयागराज कुंभ की चर्चा करते हुए कहा कि नकारात्मकता समाधान नहीं है। कुछ यूट्यूबर्स ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही।
प्रदेश ने पौधरोपण में बनाया नया कीर्तिमान
पौधरोपण को लेकर उन्होंने कहा कि एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाकर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने नदियों के किनारे पौधरोपण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह धरती माता की धमनियों को सुरक्षित रखने जैसा है।
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रविकिशन, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ सहित कई संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि, विद्वान और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीरामकथा का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरती उतारकर किया गया। कार्यक्रम (Guru Purnima) की शुरुआत में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने गुरु महिमा पर सुंदर भजन प्रस्तुत किया।