Home » दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं के लिए बड़ी योजनाओं की करेंगे शुरुआत

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं के लिए बड़ी योजनाओं की करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास योजना के तहत, गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 युवाओं को 125 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। मुख्यमंत्री खुद कुछ लाभार्थियों को चेक सौंपेंगे।

by Anurag Ranjan
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं के लिए बड़ी योजनाओं की करेंगे शुरुआत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे के दौरान, गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में वह गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं के लिए बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

युवा उद्यमिता विकास योजना

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास योजना के तहत, गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 युवाओं को 125 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। मुख्यमंत्री खुद कुछ लाभार्थियों को चेक सौंपेंगे। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के युवाओं को 5 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट-फ्री लोन मिलेगा, जिसे 4 वर्षों में चुकाना होगा। इस पर 10 प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार देने वाला बनाना है।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में ऋण वितरण

गोरखपुर-बस्ती मंडल में इस योजना के तहत 1700 लाभार्थियों को 85 करोड़ रुपये और बस्ती मंडल के 800 लाभार्थियों को 40 करोड़ रुपये का ऋण दिया जाएगा, जैसा कि संयुक्त आयुक्त उद्योग एचपी सिंह ने बताया।

ODOP शिल्पकारों को मिलेगी टूलकिट

कार्यक्रम के दौरान 2100 ODOP (One District, One Product) शिल्पकारों को टूलकिट दी जाएगी। इसमें गोरखपुर मंडल के 1300 और बस्ती मंडल के 800 शिल्पकार शामिल हैं। इन शिल्पकारों को उनके काम के लिए आधुनिक उपकरण और मशीनें दी जाएंगी, ताकि उनके हुनर को और बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सके।

युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल गोरखपुर-बस्ती मंडल के हजारों युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने का अवसर देगी। इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि युवाओं को आर्थिक संबल भी मिलेगा।

Read Also: Administrative Transfer : UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 41 PCS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें कौन कहां हुआ तैनात

Related Articles