Home » कोल इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा, कंपनी देगी 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

कोल इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा, कंपनी देगी 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

by The Photon News Desk
Coal India's Profit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ Coal India’s Profit : भारत में 80 फीसदी से ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाली कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च में समाप्त हुई पहली तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही के दौरान उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 26.2 फीसदी था, जो बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 6,875.07 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

कोल इंडिया की कमाई में 2024 की पहली तिमाही के दौरान कमी देखने को मिली। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 37,410.39 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,152.34 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.94 फीसदी कम हुआ है।

 Coal India’s Profit : 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी कोल इंडिया

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल लाभांश की मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स से सालाना आम बैठक में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड की रकम निवेशको के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

कोल इंडिया के शेयर प्राइस में हुई गिरावट

कल यानी 2 मई को कोल इंडिया के शेयर एनएसई पर 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 452 रुपये पर बंद हुए, जबकि ओपनिंग 457.55 रुपये पर हुई थी। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 459.55 के हाई लेवल तक ही जा सके। एक साल की बात की जाए तो कोल इंडिया के शेयरों में 108 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक साल पहले इसके शेयर करीब 219 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, 6 महीने में इसके शेयरों में 54 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

वहीं, कोल इंडिया के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर 50 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है। इससे पहले कंपनी ने फरवरी के महीने में 5.25 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। यह एक हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉक है जो 5.3% है। इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 10 हजार रुपये का निवेश करता है तो हर साल उसे 530 रुपये डिविडेंड के रूप में मिलेंगे।

READ ALSO : न्युवोको सीमेंट को अब तक का सबसे अधिक लाभ मिला

Related Articles