नई दिल्ली : Commercial LPG Price Hike : देश भर में आज 1 सितंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। इसकी कीमत 39 रुपए बढ़ा दी गई है। दिल्ली में मिलने वाले कमर्शियल, LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 1691.50 रुपए हो गई है। दामों में बढ़ोतरी 19 किलो के LPG सिलेंडर के लिए लागू होगी।
LPG Price Hike : होटल और रेस्टोरेंट संचालकों की बढ़ी परेशानी
होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 39 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है, जो आज 1 सितंबर, रविवार से लागू हो गया है। इससे अलग-अलग होटल एवं रेस्टोरेंट के संचालक जो, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हैं, उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
LPG Price Hike : विभिन्न शहरों में विभिन्न कीमतें
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 39 रुपए की जो वृद्धि की गई है, उससे अलग-अलग राज्यों एवं शहरों में सिलेंडर की कीमतें भी अलग-अलग हो गई है। यदि दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1691.50 की दर से बिकेगा। कोलकाता में यह 1802.50 रुपये पर उपलब्ध होगा। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के 19 किलो का दाम 1644 रुपये हो गया है। वहीं जयपुर में इसकी कीमत 1719 रुपए हो गई है।
LPG Price Hike : घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं
जहां कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हो गई है, वहीं राहत वाली बात यह है कि घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। घरेलू उपयोग के लिए मिलने वाला 14 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर अपनी पुरानी कीमतों पर ही मिल रहा है।
Read Also-कमर्शियल गैस सिलेंडर रु 31 तक हुआ सस्ता, घरेलू गैस की कीमत स्थिर