जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र-छात्राएं डेंगू के चपेट में आ गए हैं। इससे पूरे कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। कॉलेज के प्रिंसिपल डा. केएन सिंह ने इसे लेकर बुधवार को सभी चिकित्सक व वार्डेन के साथ बैठक की और लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। वहीं, प्रिंसिपल खुद भी सभी हॉस्टलों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान जहां-जहां गंदगी मिला उसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया। कॉलेज परिसर में स्थापित गर्ल्स व ब्यॉज हास्टल के कुल पांच छात्र-छात्राएं डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। जांच में पुष्टि होने के बाद उनपर विशेष नजर रखी जा रही है। उनका इलाज हॉस्टल में ही रखकर किया जा रहा है। छात्रों को बुखार के साथ-साथ बदन दर्द की शिकायत है। इधर, बुधवार को शहर में डेंगू के दो और संदिग्ध मरीज मिले। इसमें एक मर्सी व दूसरा का इलाज गुरुनानक हास्पिटल में चल रहा है। दोनों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा गया है। जिले में अभी तक कुल 35 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
डेंगू का लक्षण
– डेंगू के लक्षण को नजरअंदाज नहीं करें।
– अगर आपके शरीर में तेज सिरदर्द और बुखार हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं।
– मांसपेशियों व जोड़ों में अधिक दर्द होना भी डेंगू का लक्षण है।
– बरसात के मौसम में आंखें लाल कई कारणों से होता है। इसमें एक डेंगू भी शामिल है।
– उल्टी व जी मिचलना भी डेंगू का लक्षण है।
– दस्त होने के साथ-साथ चमड़े पर लाल-लाल दाने हो जाना।