Home » मोदी चला रहे ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’, जहां वह ‘करप्शन साइंस’ चैप्टर पढ़ा रहे हैं : राहुल

मोदी चला रहे ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’, जहां वह ‘करप्शन साइंस’ चैप्टर पढ़ा रहे हैं : राहुल

by The Photon News Desk
Corruption School
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Corruption School : चुनावी समर चल रहा है। इसमें नेता सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले करने के लिए भी कर रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं। यहां ‘Entire Corruption Science’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं। जैसे : छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है?, चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है? भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है?

एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है? ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस ‘क्रैश कोर्स’ को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। INDIA की सरकार भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी।

बिहार में आज और झारखंड में कल राहुल भरेंगे हुंकार

राहुल गांधी आज यानी 20 अप्रैल को बिहार में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। वह बिहार के भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में वोट मांगेंगे। अजीत भागलपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसे लेकर सैंडिस कंपाउंड मैदान में पंडाल तैयार किया गया है। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे। 21 अप्रैल को राहुल गांधी रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली को संबोधित करेंगे।

READ ALSO ; पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोस सीटों पर 68% वोटिंग, बिहार में सबसे कम

Related Articles