Home » Covid cases update: फिर डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 752 नए मामले

Covid cases update: फिर डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 752 नए मामले

by Rakesh Pandey
Covid cases update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क, नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Covid cases update) एक बार फिर से डराने लगा है। देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है। देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Covid cases update: सब वैरिएंट JN.1 के कितने केस?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 21 दिसंबर तक देश में कोविड-19 सब वैरिएंट JN.1 के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं। सूत्रों ने ये भी कहा कि अब तक रिपोर्ट किए गए मामलों की कोई क्लस्टरिंग नहीं हुई है। वहीं, JN.1 सब वैरिएंट के सभी मामलों में हल्के लक्षण हैं। JN.1 कोविड वैरिएंट की रिपोर्ट करने वाला केरल देश का पहला राज्य है, जहां कोरोना के कुल रिपोर्ट हुए मामले करीब 300 हैं। (Covid cases update) वहीं कोविड-19 संक्रमण से एक मौत की पुष्टि हुई है।

पिछले एक महीने विश्व में कोविड मामलों की संख्या में 52% की वृद्धि हुई

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार हफ्तों के दौरान नए कोविड मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इस दौरान 850,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ ने अपनी ताजा प्रेस रिलीज में कहा कि पिछले 28 दिनों की तुलना में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है। (Covid cases update) अब तक 3,000 से अधिक नई मौतें दर्ज की गई हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 17 दिसंबर तक, COVID-19 की शुरुआत के बाद से वैश्विक स्तर पर 772 मिलियन से अधिक कंफर्म मामले और लगभग सात मिलियन मौतें रिकॉर्ड की गई हैं।

इसके अलावा, स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर क्रमशः 23 प्रतिशत और 51 प्रतिशत की कुल वृद्धि के साथ 118,000 से अधिक नए कोविड-19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि, 1600 से अधिक नए मामले गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में एडमिट हुए हैं।

किस राज्य से कितने केस आए

(Covid cases update) जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के दर्जन भर से ज्यादा राज्यों में कोविड के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें केरल (300), कर्नाटक (70), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (13) और गुजरात (12) जैसे राज्य शामिल हैं। कोविड के कारण केरल में दो, कर्नाटक-राजस्थान में एक-एक मौत दर्ज की गई। अपने अपडेट में हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 325 लोग ठीक हुए।

हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि वो बड़े स्तर पर लगातार नए सबूतों की निगरानी कर रहा है और आवश्यकतानुसार जेएन.1 जोखिम मूल्यांकन को अपडेट करेगा। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, वर्तमान टीके जेएन.1 और एसएआरएस-सीओवी-2 के अन्य परिसंचारी वैरिएंट, जो वायरस कोविड-19 का कारण बनता है, से गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करना जारी रखते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियां की समीक्षा की थी। साथ ही कोविड-19 के बदलते स्वरुप को लेकर सतर्क रहने पर जोर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, 21 दिसबंर तक देशभर में कोविड सब-वैरिएंट JN. 1 के 22 केस सामने आए हैं। इनमें से 21 केस गोवा और 1-1 केस केरल और महाराष्ट्र से सामने आया है।

READ ALSO: पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी अस्पतालों में 62 प्रतिशत फार्मासिस्टों के पद खाली 

Related Articles