Home » आदिपुरुष’ देखने के लिए युवाओं में दिखा क्रेज

आदिपुरुष’ देखने के लिए युवाओं में दिखा क्रेज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बाहुबली फेम प्रभास के बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष’ फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गया. शहर के पीएंडएम माल स्थित सीने पॉलिस में तीन स्क्रीन पर कुल 15 शो दिखाये जा रहे है. सभी शो हाउसफूल चल रहे है. फिल्म देखने के लिए शहर के युवा वर्ग में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया. फिल्म के बॉक्स ऑफिस के दृष्टि से शानदार ओपनिंग मिली है. फिल्म के निर्देशक
पहला दिन का शो हाउसफुल रहा. वहीं अगले दिन का भी टिकट बिक चुका है. वहीं जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा लगता है कि
रामायण को मॉडर्न अवतार में बनाया गया है. रामायण को मॉडर्न अवतार में देखने के इच्छुक यह फिल्म देख सकते हैं. मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही. बहुत लोगों को फिल्म का टिकट भी नहीं मिल पाया. क्योंकि अधिकांश टिकट ऑनलाइन ही बुक हो गई थी. दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद फिल्म की काफी तारीफ की. दर्शकों ने भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रभास की अभिनय की तारीफ की.फिल्म में राम का नाम राघव है, वहीं लक्ष्मण का नाम शेष है. दर्शकों ने बताया कि फिल्म में वीएफएक्स काफी अच्छा है.

इंटरवल के बाद राम और रावण के बीच में युद्ध में वीएफएक्स और अनिमेशनका अच्छा प्रयोग किया गया है. फिल्म का एक संवाद ‘ राघव ने मुझे पाने के लिए शिव धनुष तोड़ा था,अब उन्हें रावण का घमंड तोडना होगा’ दर्शकों को खूब अच्छा लगा. फिल्म देखने गए मानगो के रवि ने बताया कि फिल्म पूरी रामायण के जैसा है. केवल इसे आधुनिक रूप में दिखाया गया है. आदिपुरुष युवाओं को अपने धर्म के बारे में जागरूक करेगी. उन्होंने बताया कि भगवान राम को सत्य का रखवाला और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में दिखाया गया है.

वहीं फिल्म देखने आये सोनारी के रहने वाले अमन ने बताया कि फिल्म में हनुमान का किरादार बहुत ही अच्छा है. उन्होंने बताया कि फिल्म में बाली और सुग्रीव के बीच का फिल्मांकन शानदार तरीके से किया गया है.
‘आद‍िपुरुष’ की कहानी की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि की रामायण से मिलता जुलता दिखाया गया है. फिल्म की शुरुआत सीता हरण से शुरू होता है. इससे पहले राम के जन्म, बचपन, विवाह, राजा दशरथ के अपनी पत्नी कैकयी को दिए गए तीन वरदान, राम, सीता, लक्ष्मण के वन वनवास की कहानी बैकग्राउंड में संक्षिप्त रूप से दिखाया गया है.

फिल्म में राघव के रूप में (प्रभास) जानकी के रूप में (कृति सेनन) और शेष यानी लक्ष्मण के रूप में (सनी सिंह) ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग किया है. वहीं लंकापति रावण के रूप में (सैफ अली खान) ने भी एक्टिंग से प्रभावित किया है.
गोलमुरी के गौरव कुमार ने बताया कि फिल्म में जटायु-रावण का युद्ध, बाली-सुग्रीव का युद्ध, रामसेतु का बनना, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी का लाना, इंद्रजीत और मेघनाद वध में वीएफएक्स का बढ़िया इस्तेमाल हुआ है.

सभी वास्तविक प्रतीत हो रहा था. वहीं फिल्म देखने आई रानी ने बताया कि 2D में वीएफएक्स और सीजीआई का काम ज्यादा प्रभावशाली नहीं है। जबकि 3D में जबरदस्त रूप में दिखाया गया है. वहीं विकास कुमार ने बताया कि राघव के रावण के साथ संवाद ‘जानकी में मेरे प्राण बसते हैं और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी प्यारी है दर्शनीय है. उन्होंने बताया कि फिल्म में कुछ ऐसे भी संवाद है जो रामायण के चरित्र से मेल नहीं खाती जैसे बजरंग बलि (देवदत्त) और इंद्रजीत मेघनाथ के बीच संवाद (वत्सल सेठ) ‘तेरी बाप की जलेगी’, ‘बुआ का बगीचा समझा है क्या?’ जैसे संवाद लोगों को हँसने पर बाध्य करती है. फिल्म देखने आये अन्य दर्शकों ने बताया कि रावण का लूक मॉडर्न दिखाया गया है. रावण को राम कि तुलना में विशाल दिखाया गया है.

Related Articles