सेंट्रल डेस्क: Accident in Gujrat : चमचमाते हाइवे व एक्सप्रेसवे पर रफ्तार लोगों की जान ले रही है। सोमवार को अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे गुजरात में आणंद के पास एक भीषण दुर्घटना हुई। गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और एक लग्जरी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
Accident in Gujrat : महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी लक्जरी बस
बताया जा रहा है कि यह लक्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के क्षतिग्रस्त होने से इसमें सवार लोग फंस गए। सूचना मिलने पर आणंद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस सहित आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की।
Accident in Gujrat : तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन ने अस्पताल में तोड़ा दम
बताया जाता है कि दोनों वाहनों में टक्कर होते ही तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए थे। घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का अभी इलाज चल रहा है। घायलों की संख्या आठ बताई जा रही है जिनका इलाज चल रहा है।
Accident in Gujrat : पंक्चर होने के कारण खड़ी थी बस, ट्रक ने मार दी टक्कर
बताया जाता है कि लक्जरी बस के पहिए पंक्चर हो गए थे। इस कारण बस के चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ी दी थी। इसी बीच सुबह साढ़े चार बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बस को जोरदार टक्कर मारी दी। ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बस यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
Accident in Gujrat : सोशल मीडिया पर दुर्घटना का वीडियो वायरल
इस भीषण दुर्घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। देखते ही देखते दुर्घटना का यह वीडियो वायरल हो रहा है। दुर्घटना के तुरत बाद का वीडियो काफी खौफनाक मंजर दिखा रहा है। फिलहाल राज्य की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हादसे की जांच चल रही है।
Read Also-Donald Trump Firing : ट्रम्प पर गोली चलाने वाले हमलावर के घर से भी बरामद किया गया विस्फोटक