Home » इन चार हवाई अड्डों के एंट्री गेट पर रखा है बम, बेंगलुरु में हूं, पकड़ सको तो पकड़ लो

इन चार हवाई अड्डों के एंट्री गेट पर रखा है बम, बेंगलुरु में हूं, पकड़ सको तो पकड़ लो

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Bombs in four Airports: देश के चार बड़े हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी गहराई से जांच शुरू हो गई है। दरअसल, मामला 26 अप्रैल का है। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को एक ई-मेल के जरिए ये दावा किया गया कि देश के चार बड़े हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। ये खबर मिलते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए और आनन-फानन में जांच शुरू की गई। इस दौरान कहीं कुछ भी नहीं मिला और ये धमकी अफवाह निकली।

Bombs in four Airports: कोलकाता सहित इन हवाई अड्डों को मिली थी उड़ाने की धमकी

कोलकाता सहित जयपुर व दो अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बीते दिनों बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कोलकाता व जयपुर हवाई अड्डों पर 24 घंटे यात्रियों की भारी भीड़ रहती है, जिसके कारण हड़कंप मच गया। हवाई अड्डे के अधिकारिक फीडबैक आईडी पर शुक्रवार को धमकी का ईमेल आया, जिससे सबके होश उड़ गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुछ नहीं मिला।

Bombs in four Airports: ई-मेल में क्या लिखा था

हवाई अड्डे के अधिकारिक फीडबैक आईडी पर आए ई-मेल में लिखा था कि हवाई अड्डे के प्रवेशद्वार पर बम रखा गया है। यह भी लिखा था कि मैं बेंगलूरु (Bengaluru) में बैठा हूं। पकड़ सको तो पकड़ लो।

Bombs in four Airports: इससे पूर्व भी मिल चुकी है धमकी

मालूम हो कि इससे पूर्व भी धमकी मिल चुकी है। कभी ट्रेन को उड़ाने की धमकी मिलती है, तो कभी प्लेन को। हालांकि, इस तरह के मामले सामने आने के बाद उस पर त्वरित कार्रवाई होती है। बीते चार माह में इस तरह की यह तीसरी धमकी है। देश के हवाई अड्डों पर विशेष रूप से सुरक्षा का इंतजाम किया गया है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं उत्पन्न हो।

 

Read also:- मणिपुर में अचानक कुकी उग्रवादियों ने किया अटैक, CRPF के 2 जवान शहीद

Related Articles