Home » कपाली में भाई को राॅड से पीट-पीट कर मार डाला, सिर में राॅड से किए कई वार 

कपाली में भाई को राॅड से पीट-पीट कर मार डाला, सिर में राॅड से किए कई वार 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Brother beaten his own brother by rod hits:  जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में भाई ने अपने ही भाई राॅड से पीट-पीट कर मार डाला।

कपाली ओपी अंतर्गत कपाली टीओपी चौक के पास मंगलवार सुबह पुराने विवाद के बाद अमजद अली नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। अमजद की हत्या उसी के भाई अहमद ने की है। अमजद के सिर पर भाई ने रॉड से कई बार वार किया, जिससे उसका सिर फट गया। मगज बाहर आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर, घटना के बाद हमलावर भाई मौके से फरार हो गया।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने हमलवार के परिजनों को घर में बंधक बना लिया। सूचना पाकर पहुंची कपाली थाना की पुलिस हमलावर के परिजनों को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी, पर स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया। फिलहाल मौके पर हंगामा चल रहा है।

Brother beaten his own brother by rod hits: कल तक थी बकरीद की चहल-पहल

यहां बता दें कि पूरा कपाली क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। लिहाजा सोमवार को बकरीद की चहल-पहल थी। घर-घर से सेवई सहित लजीज व्यंजन की खुशबू फैल रही थी। लोग एक दूसरे को ईद उल अजहा और बकरीद की बधाई दे रहे थे। मंगलवार सुबह तक माहौल खुशगवार था, लेकिन इस घटना ने पूरा माहौल गमगीन कर दिया। किसी ने सोचा नहीं था कि एक भाई अपने ही भाई के खून का प्यासा बन जाएगा। हालांकि यह घटना कैसे हुई, इसका ठीक-ठीक पता नहीं चल रहा है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Related Articles