Home » पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़, एक नक्सली की मौत की सूचना

पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़, एक नक्सली की मौत की सूचना

by Rakesh Pandey
Encounter between police and Naxalite
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : Encounter between police and Naxalite : पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर बुधराम मुंडा की गोली लगने से मौत की सूचना मिल रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अरकी थाना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई । जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। जबकि कई घायल होने की सूचना है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों के टॉप नेता जुटने वाले हैं। सूचना महत्वपूर्ण थी इसलिए सीआरपीएफ के 209 कोबरा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान सहित झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान खूंटी जिले के अड़की और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच गुरुवार की दोपहर भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।

दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच एक नक्सली मारा गया। जबकि कई नक्सली घायल होने की सूचना है। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर (West Singhbhum district SP Ashutosh Shekhar) ने बताया कि पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी थमने के बाद ही बताया जा सकेगा कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस नक्सली पर भारी होने के कारण जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। पुलिस घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही है।

Read Also- पलामू से कुख्यात नक्सली Arrested, 15 लाख के इनामी माओवादी का है सहयोगी

Related Articles