एंटरटेनमेंट डेस्क, गुरुग्राम : बिगबॉस ओटीटी जीतकर सुर्ख़ियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव (FIR on Elvish Yadav) आए दिन विवादों में फंसते जा रहे हैं। सांपों की तस्करी और उसके जहर से पार्टी करने के मामले में अभी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई थीं कि अब उनके ऊपर एक और मामला दर्ज हो गया है। एल्विश यादव के ऊपर हरियाणा के गुरुग्राम में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में FIR दर्ज हुई है।
जानिए पूरा मामला (FIR on Elvish Yadav)
बता दें कि पिछले दिनों सागर ठाकुर (Maxtern) नाम के यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर एल्विश यादव ने यूट्यूबर को धमकी भरे अंदाज में ‘दिल्ली में ही रहते हो’ कहा था। इसके बाद दोनों यूट्यूबर की गुरुग्राम की किसी दुकान में मुलाकात हुई थी। यहां एल्विश ने आते ही सागर ठाकुर को मारना-पीटना शुरू कर दिया था। इसका एक वीडियो भी शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
थाना प्रभारी ने क्या कहा
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की मानें, तो मूलरूप से दिल्ली के समता विहार मुंकदपुर निवासी सागर ठाकुर ने शिकायत में बताया है कि उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैक्सटर्न के नाम से भी जानते हैं। उनके यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एक्स पर लाखों फॉलोअर हैं। उन्होंने बताया कि वह एल्विश यादव को साल 2021 से जानते हैं। शिकायत में कहा कि एल्विश यादव और उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के कारण वह आहत हैं।
में एल्विश से मिलकर बातचीत करना चाहते थे। एल्विश से मिलने के लिए वह गुरुवार को गुरुग्राम में पहुंचा था। गुरुवार देर रात 12 बजे के लगभग सेक्टर-53 स्थित साउथ प्वाइंट मॉल के स्टोर में एल्विश यादव अपने आठ से दस साथियों के साथ आते ही उसके साथ मारपीट करते हुए गालियां देने लगा। आरोप है कि एल्विश ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। सागर ने आरोप लगाया कि उन्होंने शराब भी पी हुई थी। पूरा घटनाक्रम यहां लगे कैमरे में कैद हो गया।
मारपीट का वीडियो वायरल
एल्विश से मिलने के लिए सागर गुरुवार को गुरुग्राम में पहुंचा। गुरुवार देर रात 12 बजे के लगभग सेक्टर-53 स्थित साउथ प्वाइंट मॉल के स्टोर में एल्विश यादव आठ से दस साथियों के साथ वहां पहुंचा और सागर के साथ मारपीट की। एल्विश ने इस दौरान गाली-गलौज भी की और सागर को जान से मारने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह मारपीट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
पीड़ित यूट्यूबर का क्या है आरोप?
उधर, Maxtern नाम से फेमस यूट्यूबर सागर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन बेरहमी से हमला किया गया और मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। सागर ठाकुर ने बताया कि सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध है, लेकिन जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया, तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया।
READ ALSO: अब साल में दो की जगह तीन बार होगा का CA फाउंडेशन व इंटरमीडिएट परीक्षा