चाईबासा/Fraud Case Against Officials: चाईबासा के नीमडीह न्यू कालोनी निवासी मनोज गुप्ता ने हरियाणा की आर्गेनिक फूड कंपनी ग्रीन वैली फूड लिमिटेड के पांच अधिकारियों के विरुद्ध 24 लाख 56 हजार 617 रुपये धोखाधड़ी करने का शिकायतवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर कराया है। शिकायतवाद में हरियाणा के भिवानी की कंपनी के एमडी ईश्वर सिंह उर्फ हवा सिंह तनवर, जेनरल मैनेजर साक्षी गोयल, डिप्टी मैनेजर निशा गोयल, डायरेक्टर रूपेंद्र कौर व अकाउंट्स मैनेजर आशीष अग्रवाल को आरोपित बनाया गया है।
दर्ज शिकायतवाद में मनोज गुप्ता ने बताया कि ग्रीन वैली आर्गेनिक लिमिटेड के उत्पाद के वितरण के लिए कंपनी के अधिकारियों ने 10 जुलाई 2020 को करारनामा कर उनसे 10 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट लिया। उन्हें झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा का वितरण क्षेत्र दिया गया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ग्रीन वैली लिमिटेड के खाते में 14 लाख 90 हजार रुपये हस्तांतरित किया है तथा 10 लाख 90 हजार का प्रोडक्ट कंपनी को वापस भेजा। 8 लाख 78 हजार 900 रुपये का खराब माल अभियुक्त द्वारा आश्वासन देकर अब तक वापस नहीं लिया गया है जो शिकायतकर्ता के पास उपलब्ध है।
शिकायतवाद में कहा गया कि बार-बार अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजने के बाद भी उसका सिक्योरिटी डिपोजिट चेक वापस नहीं किया गया है। कुल 24 लाख 56 हजार 617 रुपये का गबन किया गया है। शिकायतवाद में भिवानी की कंपनी के एमडी ईश्वर सिंह उर्फ हवा सिंह तनवर, जेनरल मैनेजर साक्षी गोयल, डिप्टी मैनेजर निशा गोयल, डायरेक्टर रूपेंद्र कौर व अकाउंट्स मैनेजर आशीष अग्रवाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
Read also:- ओडिशा के पुरी में चंदन यात्रा के दौरान पटाखे में भीषण विस्फोट, 20 झुलसे