Home » Parliament : संसद भवन में घुस रहा था संदिग्ध, CISF ने किया गिरफ्तार

Parliament : संसद भवन में घुस रहा था संदिग्ध, CISF ने किया गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Parliament Security Breach
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : Parliament Security Breach : संसद भवन में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक शख्‍स को गिरफ्तार भी किया है। उसने फर्जी एंट्री पास के साथ संसद भवन में अंदर जाने का प्रयास किया था। गिरफ्तार शख्‍स प्रवेश पास में जारी की गई डेट में कथित तौर पर हेरफेर किया था। आरोपी की पहचान दानवीर सिंह के रूप में की गई है।

Parliament Security Breach : अनुमति पत्र पर की गई थी ओवरराइटिंग

वहीं नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्‍त देवेश महला ने बताया की आरोपी शख्‍स दानवीर सिंह संसद भवन में प्रवेश करने से पहले सीआईएसएफ स्‍टाफ के पास पहुंचा और अपना एंट्री पास दिखाया। इसको देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि इसके इश्‍यू होने की तारीख में हेरफेर की गई थी। इसके चलते उसको पकड़ लिया और पुलिस ने हिरासत में ले लिया एक अन्य अधिकारी का कहना है की संसद परिसर में एंट्री करने के लिए अनुमति पत्र पर कुछ ओवरराइटिंग की गई थी। यह उस वक्‍त पता चला जब प्रवेश करने वाले व्‍यक्‍त‍ि को एंट्री पास दिखाने के लिए कहा गया था।

Parliament Security Breach: संसद परिसर में ही सिविल निर्माण कार्य में सुपरवाइजर का काम करता है

वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी संसद परिसर में ही सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क सुपरवाइजर का काम करता है। एक अधिकारी ने यह भी बताया की आरोपी को पुलिस थाने लाकर मामले में पूछताछ की गई जिसके बाद उसकी पहचान की पुष्‍ट‍ि की गई। साथ ही उसके खिलाफ संसद भवन पुलिस थाने में जालसाजी और अनाधिकृत प्रवेश का मामला दर्ज करने के बाद उसको जाने दिया गया।

Read Also-अब सीआईएसएफ के 3300 जवान संभालेंगे संसद भवन की सुरक्षा

Related Articles