Home » झारखंड के सिमडेगा में जंगली सुअर का हमला: एक की मौत,चार लोग गंभीर

झारखंड के सिमडेगा में जंगली सुअर का हमला: एक की मौत,चार लोग गंभीर

by The Photon News Desk
Simdega Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिमडेगा/Simdega Pig Attack : झारखंड के सिमडेगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिथरा पंचायत के अलग – अलग टोलियों में लोग होली की तैयारी में जुटे ही थे कि एक जंगली सुअर ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली।वहीं चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।मृत व्यक्ति का नाम निकोलस टोप्पो है।वह पिथरा माईघाट का रहने वाला है।

वहीं घायलों में पिथरा ढावठाटोली निवासी अमित किड़ो,पिथरा लेदनटोली के निवासी फुलजेम्स किंडो व मनोज टोप्पो तथा पिथरा नवाटोली की निवासी माइकल डुंगडुंग शामिल हैं।इधर घटना के बाद स्वजनों ने घायलों को सदर अस्पताल में लाया है।जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है।इधर सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं।वन विभाग के द्वारा घायल को सहायता स्वरूप 5 हजार की राशि दी गई।

इधर ग्रामीण दीपक ने बताया कि लोग सुबह में पर्व की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी दौरान एक बड़े आकार का जंगली सुअर ने हमला कर एक की जान ले ली।भागने के क्रम में वह चार लोगों को घायल कर दिया।इधर जंगली सुअर के आने व हमले से गांव में भगदड़ की स्थिति बन गई।

Simdega Pig Attack

लोग अपनी जान बचाने को लेकर बदहवास रहे।डीएफओ विकास कुमार ने बताया कि घायलों के मदद देने की कोशिश की जा रही है।विदित हो कि पिथरा पंचायत क्षेत्र में पूर्व में जंगली हाथी भी आते रहे हैं।वहीं इन इलाकों में अभी जंगली सुअर यदा-कदा आकर नुकसान पहुंचाते हैं।

READ ALSO : साहिबगंज में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

Related Articles