Home » लालू प्रसाद के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार, ईडी को छापेमारी के दौरान दो करोड़ कैश और कई कागजात मिले

लालू प्रसाद के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार, ईडी को छापेमारी के दौरान दो करोड़ कैश और कई कागजात मिले

by Rakesh Pandey
Subhash Yadav Arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, पटना : Subhash Yadav Arrested: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और राजद नेता सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सुभाष यादव के ठिकानों से करीब 2.5 करोड़ कैश के साथ कई दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच एजेंसी ने शनिवार को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

पटना की बेउर जेल में होंगे शिफ्ट (Subhash Yadav Arrested)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष यादव को उनके पटना स्थित आवास से ईडी शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सुभाष यादव को पटना की बेउर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। ईडी ने सुभाष पर यह कार्रवाई खनन मामले को लेकर की है।

दो करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश

सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी में ईडी ने 2 करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात, निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत सुभाष यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही सुभाष यादव के ऑफिस व अन्य ठिकानों पर अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

ED के अधिकारियों ने सुभाष यादव के दानापुर, मनेर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत आने वाले कार्यालय एवं अन्य स्थान पर तलाशी ली। इस दौरान 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है।

करीबियों के ठिकानों पर भी रेड

ईडी ने एक बयान जारी करते हुए बताया सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने बताया कि आरजेडी नेता के पटना स्थित 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए कैश बरामद किए। साथ ही अवैध खनन से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए। ईडी ने सुभाष यादव के अलावा उनके करीबियों के ठिकानों पर भी रेड की थी।

जांच में सामने आई ये बात

जांच में ये भी पता चला कि इस अवैध खनन से जुड़ा सिंडिकेट जो इस कंपनी में इन्वेस्ट कर रहा था और अवैध खनन के जरिए फायदा ले रहा था, वो कोई और नहीं बल्कि POC है। बताया जा रहा है कि सुभाष यादव इस सिंडिकेट या फिर BPCL का अहम किरदार थे। इस मामले में ईडी ने BSPL कम्पनी के डायरेक्टर्स और सिंडिकेट का हिस्सा रहे राधा चरण शा और उनके बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

सुभाष मूल रूप से दानापुर अनुमंडल में आने वाले हेतनपुर दियारा के रहने वाले हैं। छापेमारी के दौरान सुभाष यादव और उसके एक करीबी रिश्तेदार अशोक यादव से जांच अधिकारियों ने कई पहलुओं पर घंटों पूछताछ की है। जांच में यह बात सामने आई कि उनकी मालिकाना हक वाली कंपनी ब्रॉडसॉन्स ने राज्य के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन और बिना चालान या गलत चालान की बिनाह पर 250 करोड़ से अधिक का राजस्व चोरी कर ली थी।

इस मामले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) और कइयों की काली के निवेश से जुड़े कई तथ्य सामने आने पर ईडी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

READ ALSO: TMC Rally: कोलकाता में टीएमसी की विशाल रैली, सभी 42 सीटें जीतने का दावा

Related Articles