गिरिडीह : Two killed collision between truck and boring vehicle : गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोदम्बरी चौक के समीप रविवार की देर एक भीषण दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए। जिन भारी वाहनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई उनमें मालवाहक ट्रक (बीआर 02 ओ 6375) व बोरिंग का वाहन (जेएच 09 एए 3419) हैं।
Two killed collision between truck and boring vehicle : मृतकों में गिरिडीह और टुंडी निवासी
हीरोडीह क्षेत्र में जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर देर रात हुई यह टक्कर काफी जबरदस्त थी। लोगों ने इस टक्कर की जोरदार आवाज सुनी। दो की मौत के अलावा जो छह लोग जख्मी हुए हैं उनमें दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान होने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया। मृतक में टुंडी के रागांमाटी गांव निवासी व एक गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र का रहनेवाला था। मृतकों में एक बोरिंग वाहन चालक है जो धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगामाटी गांव निवासी धनश्याम राम के 36 वर्षीय पुत्र डीसको राय है। दूसरा मृतक बोरिंग आपरेटर था। उसकी पहचान गिरिडीह जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशलीटी गांव निवासी मोहालाल टुडू के 34 वर्षीय पुत्र शीलाचंद टुडू के रूप में हुई है।
Two killed collision between truck and boring vehicle : ट्रक के चालक और उपचालक की स्थिति गंभीर
हीरोडीह पुलिस ने दुर्घटना के दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायलों की पहचान मालवाहक ट्रक चालक मनीष विश्वकर्मा व उपचालक हिमांशु राणा के रूप में हुई है। इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इलाज जमुआ स्थिति क्रेस्ट केयर अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य घायलों में बोरिंग वाहन मजदूर परिमल सोरेन, रविलाल सोरेन, जयोलाल सोरेन व रमीय सोरेन शामिल हैं।
Two killed collision between truck and boring vehicle : टक्कर के बाद वाहनों के उड़े परखच्चे, पुलिस ने किया जब्त
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। आगे की पूरा हिस्सा पिचक गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली और घायलों को लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया।