Home » कुछ राज्यों में हिंसा की चेतावनी, सात राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई

कुछ राज्यों में हिंसा की चेतावनी, सात राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई

by Rakesh Pandey
Warning Of Violence In Some States
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
नई दिल्ली : Warning Of Violence In Some States: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का देश और राजनीतिक पार्टियों को बेसब्री से इंतजार थे। वह दिन और वह घड़ी आ चुकी है जिसके इंतजार में सब्र का बांध टूटा जा रहा था। देशभर में विभिन्न मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। सात चरण में हुए मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में हिंसात्मक झड़प की खबरें भी सामने आईं, जिसने मतगणना से ठीक पहले चुनाव आयोग को एक बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है।

Warning Of Violence In Some States:  क्या कहा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने काउंटिंग से ठीक पहले सोमवार को लोकसभा नतीजों के बाद कई राज्यों में हिंसा होने की आशंका जताते हुए बड़ा फैसला लिया। उन्होंने बताया कि नतीजे सामने आने के बाद भी कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रहेगी, ताकि अप्रिय घटनाओं से निपटा जा सकते। सात राज्यों में हिंसा की घटना की आशंका जताई गई है।

Warning Of Violence In Some States:  डीजीपी ने पुलिस को किया अलर्ट

बता दें कि अलग-अलग जिलों से भी कैंडिडेट्स ने धांधली की आशंका वाले बयान दिए थे। झारखंड में डीजीपी ने पुलिस को मतगणना के दौरान और उसके बाद सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि कुछ लोग चार जून यानी आज लोगों से बड़ी संख्या में मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Warning Of Violence In Some States:  विजय जुलूस की इजाजत नहीं

डीजीपी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना सीसीटीवी निगरानी में होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि नतीजे आने के बाद विजय जुलूस की इजाजत भी नहीं दी जाएगी और अगर कोई निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी सात चरणों के दौरान कहीं से भी चुनाव संबंधी हिंसा की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. डीजीपी ने बताया कि सभी जिलों में धारा 144 लागू है।

Warning Of Violence In Some States:  मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

डीजीपी ने बताया कि मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। वही उन्होंने ये भी कहा कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा का पहला स्तर मतगणना स्थल से 100 मीटर की दायरे में होगा, जहां स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा, जबकि सुरक्षा का दूसरा मतगणना स्थल के गेट पर होगा और जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगा। वही सुरक्षा का तीसरा स्तर मतगणना हॉल के लिए होगा जो अर्धसैनिक बलों की निगरानी में रहेगा।

Read Also-Lok Sabha Election Results LIVE : देशभर के शुरुआती रूझानों में NDA आगे, झारखंड में एनडीए 10 सीट पर आगे

Related Articles