वाराणसी : प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ का असर अब वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जो पहले प्रयागराज में संगम स्नान करने के बाद काशी पहुंचे हैं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। इन भक्तों को चार किलोमीटर लंबी लाइन में लगनी पड़ रही है। बाबा के दर्शन के लिए हालात ऐसे बन गए हैं कि मंदिर क्षेत्र में हर दिन लाखों लोग पहुंच रहे हैं, और इस भीड़ की संख्या सावन और शिवरात्रि की भीड़ से भी कहीं अधिक हो गई है।
9 दिनों में 60 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
8 फरवरी से 16 फरवरी के बीच बाबा विश्वनाथ के मंदिर में 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इनमें से 13 फरवरी को सबसे अधिक 8.30 लाख भक्तों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि दर्शन में कोई परेशानी न हो। मंदिर के अधिकारी समय-समय पर व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं और भक्तों से फीडबैक लेकर आवश्यक सुधार कर रहे हैं।
प्रशासन की व्यवस्था
मंदिर न्यास के जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र ने बताया कि काशी में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेष रूप से, प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंदिर न्यास श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। अधिकारी नियमित रूप से व्यवस्थाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं और भक्तों से जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बाबा विश्वनाथ के दर्शन
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी रविवार को बनारस पहुंचे और उन्होंने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। वह पहले प्रयागराज गए थे, जहां उन्होंने परिवार के साथ संगम में स्नान किया था। फिर वह बनारस पहुंचे और बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना की। मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकांत ने विशेष पूजन कराया और मंत्री ने वहां तस्वीरें भी खिंचवाईं।
भीड़ के आंकड़े
बाबा विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। 8 से 16 फरवरी के बीच विभिन्न दिनों में भक्तों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा गया:
- 8 फरवरी 2025: 6,21,408 भक्त
- 9 फरवरी 2025: 5,96,745 भक्त
- 10 फरवरी 2025: 6,12,980 भक्त
- 11 फरवरी 2025: 7,19,225 भक्त
- 12 फरवरी 2025: 7,78,697 भक्त
- 13 फरवरी 2025: 8,26,194 भक्त
- 14 फरवरी 2025: 7,32,476 भक्त
- 15 फरवरी 2025: 6,39,465 भक्त
- 16 फरवरी 2025 (रात्रि 09:30 तक): 5,61,098 भक्त
स्कूलों की छुट्टी
इस भव्य भीड़ के चलते, सावन और शिवरात्रि की भीड़ का रिकॉर्ड भी टूट रहा है। सावन के सोमवारों पर जहां रोजाना 3 से 5 लाख भक्त काशी आते थे, अब इस संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हो चुकी है। खासतौर पर, 2024 में शिवरात्रि के दिन शाम 5 बजे तक 7.57 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। भीड़ की वजह से, प्रशासन ने 22 फरवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
बनारस में इस समय जो स्थिति है, वह महाकुंभ के दिनों की तरह ही हो गई है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यह दृश्य काशी की आस्था और श्रद्धा का अद्भुत प्रमाण है।
Read Also: कल से यूपी का बजट सत्र, CM योगी का विपक्ष से आग्रह: सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाए रखें