Home » पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजता था CRPF का जवान, NIA ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजता था CRPF का जवान, NIA ने किया गिरफ्तार

CRPF जवान को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। NIA साइबर फॉरेंसिक, बैंक लेनदेन और चैट लॉग्स की गहन जांच कर रही है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से एक CRPF जवान को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, यह जवान सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में था और लगातार देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेज रहा था।

सोशल मीडिया बना जासूसी का जरिया

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी जवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स से संपर्क साधा था। इसके बाद वह उन्हें भारतीय सुरक्षा तंत्र, फोर्स मूवमेंट और ऑपरेशनल डिटेल्स से जुड़ी जानकारियां भेजता रहा। इसके बदले में उसे आर्थिक लाभ भी प्राप्त हुआ।

CRPF ने जवान को सेवा से बर्खास्त किया

गिरफ्तारी के बाद CRPF ने जवान को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। NIA ने इस मामले में गहन पूछताछ शुरू कर दी है और जवान से उन सभी सूचनाओं की जानकारी ली जा रही है जो उसने पाकिस्तान को भेजीं। NIA साइबर फॉरेंसिक, बैंक लेनदेन और चैट लॉग्स की गहन जांच कर रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सतर्कता, लगातार जासूस पकड़ में

गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की थी। इस अभियान के बाद से भारत में जासूसी नेटवर्क के कई सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम प्रमुख है, जिसे पाकिस्तान हाई कमीशन से संपर्क में आने और खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पीओके और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को सीज़फायर की शर्तों पर वापस लौटना पड़ा।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जासूसी मामलों में तेजी से कार्रवाई

भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार ऐसे मामलों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जहां डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर संवेदनशील जानकारी विदेश भेजी जा रही है।

Read Also- PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, DGP ने बुलाई उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक

Related Articles