नई दिल्ली/CTET July 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई 2024 में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की घोषणा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। इसके लिए सीटीईटी एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सक्रिय है। जहां जाकर छात्र आवेदन कर सकते हैं।
जारी नाेटिफिकेशन के तहत CTET Exam का आयोजन रविवार, 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा इस बार 136 शहरों में 20 भाषाओं में होगी। सीटीईटी जुलाई 2024 एग्जाम पूरे देश के लगभग 136 शहरों में कुल 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।
CTET July 2024 रजिस्ट्रेशन फीस:
सामान्य/ ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ पेपर I या II के लिए सीटेट एग्जाम फीस 1000 रुपये है। जबकि दोनों पेपर I और II के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 1200 रुपये CTET Form Fees भरनी होगी। वहीं, अनुसूचित जाति/ जनजाति/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक पेपर के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है और दोनों पेपर्स के लिए 600 रुपये है।
CTET July 2024 याेग्यता:
CTET 2024 परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा। सीटीईटी पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए) का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ अपनी वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा पूरी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed) कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई:
:: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
:: होमपेज पर दिख रहे “CTET July 2024 Registration” लिंक पर क्लिक करें। इस वाक्य में दिए लिंक को क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
:: लिंक पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
:: रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
:: आवेदन जमा करें और पेज डाउनलोड कर लें।
:: भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास संभाल कर रखें।
READ ALSO : JAC Board : 9 मार्च से शुरू हाेगा मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन