कतरास : Cyber Fraud: साइबर अपराध के मामले में झारखंड के कई शहरों के नाम सामने आने लगे हैं। साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा का नाम तो पूरी दुनिया में हो चुका है।
इसके अलावा देवघर और कई अन्य शहर से भी साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि अब पुलिस भी ऐसे अपराधियों को दबोचने के लिए सतर्क है।
साइबर अपराध से जुड़े मामले को लेकर कतरास की जोगता थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आनलाइन रकम भुगतान के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Cyber Fraud: तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
ऑनलाइन भुगतान के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है उनमें नया श्याम बाजार निवासी रजनीश पांडेय, नवीन कुमार पांडेय तथा गौरीशंकर साव शामिल हैं। तीनों को जोगता, तेतुलमारी तथा लोयाबाद थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार किया था।
थाने में की गई पूछताछ में स्वीकार किया अपराध
पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपियों को तेतुलमारी थाने में रखकर पूछताछ की गई। पुलिस की ओर से सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध स्वीकार भी कर लिए इन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक व फिनो बैंक सहित अन्य बैंकों से फ़र्ज़ी तरीके से आनलाइन लेनदेन करने की बात स्वीकार की है। रजनीश पांडेय इस साइबर अपराध का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।
वाहन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त
साइबर अपराध के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने नया श्यामबाजार से एक आरोपी के आवास से चारपहिया वाहन थार (जेएच 09 बीजी 9191) को जब्त किया है। इस थार वाहन के अलावा मोबाइल, दो चेकबुक, एटीएम, एक लैपटाप सहित अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।