Home » अफवाह या हकीकत : दाऊद इब्राहिम की मौत खबरें वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

अफवाह या हकीकत : दाऊद इब्राहिम की मौत खबरें वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

by Rakesh Pandey
Dawood Ibrahim Death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क : अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई बम धमाकों के मास्‍टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उसे जहर देने की आशंका जताई गई है। सोशल मीडिया पर रविवार की रात और सोमवार की सुबह से ही यह खबर सुर्खियों में है कि पाकिस्तान के कराची स्थित एक अस्पताल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हत्या जहर देकर कर दी गई है (Dawood Ibrahim Death)। हालांकि, सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि दाऊद से जुड़ी ये खबर काफी स्ट्रांग है। लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि न ही पाकिस्तान, न ही दाऊद के परिवार और न ही दाऊद के संपर्क में रहनेवालों की तरफ से की गई है।

Dawood Ibrahim Death: पाकिस्तानी मीडिया ने बताया- दाऊद की हालत नाजुक

पाकिस्तान के कई मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा दाऊद को जहर दिए जाने को लेकर अलग-अलग दावा किया जा रहा है। पाकिस्तान में इंटरनेट सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। यह कहा जा रहा है कि इसी खबर को दबाने के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई गई है। पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी समेत कई लोगों ने बताया है कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है। (Dawood Ibrahim Death) अब उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस न्यूज के सामने आते ही पाकिस्तान में ट्विटर, यूट्यूब और गूगल सर्विसेज भी डाउन हो गई है। कोई कम्युनिकेट नहीं कर पा रहा है। कोई न्यूज नहीं दे पा रहा। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। कल रात से ही भारत में भी यह खबर सनसनी बनकर फैल रही है।

दो दिन पहले हुए अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले अस्‍पताल में भर्ती (Dawood Ibrahim Death) कराया गया था। उसे बहुत कड़ी सुरक्षा के बीच अस्‍पताल में रखा गया है। दाऊद इब्राहिम को जिस फ्लोर पर रखा गया है, वहां वह अकेला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केवल अस्‍पताल के शीर्ष अधिकारियों और करीबी परिवारजनों को ही जाने दिया जा रहा है। दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की अटकलों के बीच मुंबई पुलिस इसकी स्‍वतंत्र पुष्टि करने की कोशिश में जुट गई है। इससे पहले जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर के बेटे ने एनआईए को बताया था कि दाऊद दूसरी बार शादी करने के बाद कराची में रह रहा है।

पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम का ट्वीट वायरल

अफवाहों के बीच, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकड़ का एक कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो गया कि उक्त पोस्ट में दाऊद इब्राहिम की मौत की पुष्टि हुई है। पोस्ट में लिखा है, ‘मानवता के मसीहा, हर पाकिस्तानी दिल अजीज, हमारे प्रिय महामहिम दाऊद इब्राहिम का किसी अज्ञात द्वारा जहर देने के कारण निधन हो गया (Dawood Ibrahim Death)। उन्होंने कराची के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मकाम अता करें!

फेक स्क्रीनशॉट वायरल करने का काम

Dawood Ibrahim Death

हालांकि, जब स्क्रीनशॉट और पाकिस्तानी पीएम के आधिकारिक हैंडल की जांच की गई, तो पाया कि ऐसा कोई पोस्ट नहीं है। स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किया गया हैंडल anwaar_kakkar का है, जबकि पाकिस्तानी पीएम की असली आईडी @anwaar_kakar है, लेकिन वह पीएम काकड़ का फैन अकाउंट है और ऐसा कोई ट्वीट भी नहीं किया गया है। किसी हैकर ने पोस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फैन खाते पर टेक्स्ट और एक ग्रे वेरिफाइड चेक मार्क जोड़कर पोस्ट बनाया है।

Dawood Ibrahim Death

इसी तरह शहबाज शरीफ का पोस्ट भी फोटोशॉप किया गया था। उसे भी सोशल मीडिया पर वायरल कराया गया। ऑपइंडिया के फैक्ट चेक में जहां दाऊद की कथित मौत पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ का ट्वीट फर्जी निकला, वहीं पाकिस्तान में दाऊद की मौत पर इंटरनेट बंद किए जाने का दावा भी आधा सच निकला। दाऊद की मौत को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है।

Dawood Ibrahim Death: कई बार आ चुकी है मौत की अफवाह

साल 2020 में पाकिस्तान में छिपे बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की कोरोना संक्रमण से मौत की खबरें आई थीं। वह भी पहला मौका नहीं था, जब दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें उड़ी हों, उससे पहले भी कई बाद दाऊद की मौत के दावे किए गए थे। कभी दाऊद की मौत दिल का दौरा पड़ने से तो कभी उसे गैंगरीन होने के बाद मौत खबर सामने आई थी। लेकिन, हर बार दाऊद की ओर से ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया गया। साल 2016 में खबर उड़ी थी कि दाऊद को अपने घर में ही वॉक करते वक्त चोट लग गई। डायबिटीज के कारण ये चोट ठीक नहीं हो पाई और बाद में गैंगरीन में तब्दील हो गई।

दावा किया गया कि गैंगरीन के कारण दाउद का पैर काटने की नौबत आ गई। बाद में खबर आई कि गैंगरीन के कारण उसकी मौत हो गई। लेकिन, ये सारी बातें अफवाहें बनकर ही रह गईं।

READ ALSO: Dawood Ibrahim Movies:बॉलीवुड में दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर बन चुकी हैं कई फिल्में

Related Articles