Home » दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत, सीएसके को 20 रनों से हराया

दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत, सीएसके को 20 रनों से हराया

by Rakesh Pandey
DC vs CSK
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए अपना खाता खोल लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 20 रनों से जीता। इस सीजन में चेन्नई की जहां यह पहली हार है, वहीं दिल्ली की पहली जीत है।

चेन्नई की पहली हार (DC vs CSK)

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग की और कप्तान ऋषभ पंत के दमदार अर्धशतक की मदद से 191 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके बाद खलील अहमद और मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने चेन्नई की हार की कहानी लिखी।

यहां तक कि इस सीजन में पहली बार बैटिंग के लिए उतरे एमएस धोनी की सिर्फ 16 गेंदों में 37 रनों की विस्फोटक पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। चेन्नई की इस सीजन में ये पहली ही हार है।

192 रनों का लक्ष्य

दिल्ली ने पहले खेलने के बाद ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि, अजिंक्य रहाणे और धोनी टीम को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके। रहाणे ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला

वहीं इसके पहले गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 31 मार्च को खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 162 रन बनाया। अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 29-29 रन बनाए गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 विकेट झटके।

इसके जवाब में गुजरात ने साई सुदर्शन (45) और डेविड मिलर (44 नाबाद) की पारियों के दम पर टीम को सीजन में दूसरी जीत दिलाई।

READ ALSO: कल से देश में कारें हो जाएंगी महंगी, जानिए किस ब्रांड की कितनी बढ़ेगी कीमत

Related Articles