Home » DDU Counselling : गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कल से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, 13 प्रमुख पाठ्यक्रमों में मिलेगा कॉलेज चुनने का मौका

DDU Counselling : गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कल से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, 13 प्रमुख पाठ्यक्रमों में मिलेगा कॉलेज चुनने का मौका

DDU Counselling : 21,000 से अधिक अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर चुके हैं। विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों को चॉइस लॉक करने से पहले सभी दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है।

by Anurag Ranjan
गोरखपुर यूनिवर्सिटी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग (DDU Counselling) प्रक्रिया की शुरुआत कल गुरुवार से हो रही है। कुल 44 पाठ्यक्रमों में से 13 प्रमुख पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय परिसर सहित प्रतिभागी कॉलेजों में सीट आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

इन पाठ्यक्रमों के लिए होगी काउंसलिंग

जिन पाठ्यक्रमों में प्रतिभागी कॉलेज शामिल हैं, वे इस प्रकार हैं:

  • बीए एलएलबी (BA LLB): 6 कॉलेज
  • बीबीए (BBA): 5 कॉलेज
  • बीसीए (BCA): 8 कॉलेज
  • बीकॉम ऑनर्स: 2 कॉलेज
  • बीएससी कृषि: 3 कॉलेज
  • एलएलबी: 1 कॉलेज
  • एमएड (M.Ed): 2 कॉलेज
  • एमएससी गणित: 1 कॉलेज
  • एमएससी फिजिक्स: 1 कॉलेज
  • एमकॉम: 1 कॉलेज
  • एमए इंग्लिश: 1 कॉलेज
  • बीपीएड: 3 कॉलेज
  • बीए ऑनर्स: 1 कॉलेज

DDU Counselling : प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं सभी जानकारी

विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर सीटों का पूरा विवरण और काउंसलिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी पहले से ही उपलब्ध है।
21,000 से अधिक अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर चुके हैं। विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों को चॉइस लॉक करने से पहले सभी दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है।

ऐसे करें ऑनलाइन चॉइस लॉक:

  1. लॉगिन करें प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर।
  2. डैशबोर्ड में ‘Online Counseling’ बटन पर क्लिक करें।
  3. नियम पढ़कर अभ्यर्थी फॉर्म भरें और विभिन्न कॉलेजों/कोर्सेज की चॉइस जोड़ें।
  4. चॉइस को प्राथमिकता के अनुसार क्रमबद्ध करें।
  5. ‘Lock’ बटन पर क्लिक करके चॉइस को लॉक करें। एक बार लॉक होने के बाद इसमें परिवर्तन संभव नहीं होगा।
  6. लॉक के बाद चॉइस का प्रिंट आउट लें।
  7. तीन दिन तक चॉइस भरने की प्रक्रिया चलेगी।
  8. सीट अलॉट होने पर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करना आवश्यक होगा, अन्यथा आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
  9. अलॉटमेंट लेटर मिलने के बाद, प्रमाणपत्र सत्यापन हेतु संबंधित कॉलेज/संस्थान में उपस्थित होना होगा।

Read Also: Kolhan University : केयू ने चांसलर पोर्टल से एडमिशन की तिथि बढ़ाई, अब रजिस्ट्रेशन भी 2 अगस्त तक

Related Articles

Leave a Comment