Home » डेडपूल एंड वूल्वरिन का टीजर रिलीज होते ही छाया, व्यूज का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डेडपूल एंड वूल्वरिन का टीजर रिलीज होते ही छाया, व्यूज का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

by Rakesh Pandey
Deadpool Teaser
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : Deadpool Teaser : साल 2024 की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है, जो बड़े पर्दे पर तगड़ी कमाई कर रही है। ऐसे में एक और फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। दरअसल, हाल ही में ‘डेडपूल एंड वुलवरिन’ का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है।

फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे में फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस ने फिल्म के किरदारों की सराहना करते हुए पूरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार शुरू कर दिया है।

टीजर बनी फिल्म की जान (Deadpool Teaser)

‘डेडपूल एंड वुलवरिन’ फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत में डेडपूल अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें खुद को मजाकिया तौर पर “मार्वल जीसस” कहते हुए देखा जा सकता है। डेडपूल के जन्मदिन पर डिज्नी के परिवार भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल, टीजर में वूलरविन का चेहरा नहीं दिखाया गया, जिसकी डेडपूल के साथ जबरदस्त टकराव होने वाला है।

फिल्म के टीजर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। फिल्म ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ का टीजर दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म में हॉलीवुड के दो मशहूर सुपरहीरो डेडपूल और वूल्वरिन एक साथ नजर रहे हैं। टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मार्वल के घटते फैन-बेस को मिलेगा जोर

MCU की फिल्मों ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ का दुनिया भर में क्रेज अलग लेवल पर था। भारत में इन फिल्मों के सुबह 2 बजे और 3 बजे के शोज भी हाउसफुल रहते हैं। जबकि, भारत में इन फिल्मों के टिकट, किसी इंडियन फिल्म के एवरेज टिकट प्राइस से काफी महंगे होते हैं। MCU के कई आइकॉनिक सुपरहीरो जैसे आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, ब्लैक पैंथर वगैरह में से कुछ रिटायर हो चुके हैं और कुछ मर चुके हैं। नए सुपरहीरोज से जनता अभी उस तरह से रिलेट नहीं कर पा रही, जैसे ऑरिजिनल अवेंजर्स हीरोज से करती है।

इस यूनिवर्स की पिछली स्टोरीलाइन ‘द इनफिनिटी सागा’ से जनता शुरू से ही बहुत कनेक्ट कर रही थी। जबकि, इसके बाद शुरू हुई नई स्टोरी लाइन ‘द मल्टीवर्स सागा’ में अबतक 10 फिल्में आ चुकी हैं। लेकिन, इन 10 नई फिल्मों में से ‘शांगची’ और ‘ब्लैक पैंथर 2’ और ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ को छोड़कर बाकी फिल्मों को वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली।

READ ALSO: वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जानिए उन्होंने अपने संबोधन में क्या कहा

Related Articles