एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के जानेमाने डायरेक्टर और राइटर रवींद्र पीपट नहीं रहे। कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके रवींद्र पीपट का हार्ट अटैक के कारण के कारण निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको कैंसर था।
निर्देशक रविंद्र पीपट का निधन
फिल्म लावा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रवींद्र पीपट ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन किया था। उन्होंने डिंपल कपाड़िया से लेकर राज बब्बर, स्मिता पाटिल के साथ तमाम मूवीज बनाई थी। पीपट को फिल्म ‘काश आप हमारे होते’, लावा, कैद में है बुलबुल, घर आया परदेसी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल ‘वंश’ को भी डायरेक्ट किया था।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी थे काफी लोकप्रिय
बॉलीवुड के अलावा रवींद्र पीपट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी फेमस थे। अपनी बोली अपना देस (2009) के साथ पॉलीवुड में कदम रखने वाले डायरेक्टर ने सोनम बाजवा के साथ फिल्म ‘पता नहीं रब्ब कहदेयां रंगन च राजी’ का भी निर्देशन किया था। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म पंजाब बोल्दा थी। लेखक और निर्देशक रवींद्र पीपट ने कई फिल्मों की कहानियां लिखी हैं, लेकिन उनको असली पहचान साल 1988 में आई उनकी पहली निर्देशित फिल्म ‘वारिस’ से मिली थी। इस फिल्म में राज बब्बर, स्मिता पाटिल, और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये इस दौर की हिट फिल्मों में गिनी जाती है। इसके अलावा रवींद्र ने डिंपल कपाड़िया और राज बब्बर की फिल्म ‘लावा’ को भा निर्देशन किया था। इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था।
पंजाबी फिल्मों का किया निर्देशन
रवींद्र पीपट की के निर्देशन में बनी फिल्मों ‘वारिस’ और ‘लावा’ के अलावा ‘हम तो चले परदेस’, नाटक ‘कैद में है बुलबुल’ का भी निर्देशन किया है। हिंदी फिल्मों के अलावा रवींद्र पीपट पंजाबी फिल्मों का भी निर्देशन भी किया है, जिनमें ‘अपनी बोली अपना देस’, ‘पंजाबी प्रेम नाटक’, ‘पता नहीं रब्ब कहदेयां रंगन च राजी’ और आखिर में साल 2013 में आई ‘पंजाब बोल्डा’ शामिल थी।
टीवी सीरियल ‘वंश’ का भी किया था निर्देशन
रवींद्र पीपट ने टीवी सीरियल ‘वंश’ का भी डायरेक्शन किया है। साल 1995 में ये शो टेलीकास्ट हुआ था। इसके अलावा ‘काश आप हमारे होते’, ‘अपनी बोली अपना देश’ को भी इन्होंने ही बनाया था। लेखन और डायरेक्शन में इनका नाम बड़ा था। इन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म ‘लावा’ ही डायरेक्ट की थी। ये मूवी 1985 में पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसे अनीस बज्मी और विनय शुक्ला के साथ मिलकर उन्होंने लिखा भी था।
READ ALSO : अरिजीत, ऐश्वर्या को हरा कर डिनो जेम्स बने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के विजेता