Home » संस्कृत, उर्दू, खोरठा, कुडमाली विषयों को पढ़ने में कम हो रही रुचि

संस्कृत, उर्दू, खोरठा, कुडमाली विषयों को पढ़ने में कम हो रही रुचि

by Rakesh Pandey
Decreasing Interest Reading Subjects
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : Decreasing Interest Reading Subjects :  तकनीक की अंधी दौड़ में भाषा की विरासत कहीं पीछे छूटती नजर आ रही है। संस्कृत की ही बात करें तो जिस संस्कृत विषय को दुनिया के कई देशों में अपनाया जा रहा है वह देवभाषा अपने ही देश में बेगानी होती नजर आ रही है। झारखंड की बात करें तो यहां विज्ञान विषय को लेकर माता-पिता से लेकर विद्यार्थियों में गजब का आकर्षण नजर आता है। इस आपाधापी में कहीं ऐसा न हो कि छात्र अपनी ही विरासत से दूर होते चले जाएं।

Decreasing Interest Reading Subjects : चल रही नामांकन प्रक्रिया

राज्यभर के कॉलेजों में इनदिनों नामांकन की प्रक्रिया जारी है। वैसे तो पूरे झारखंड में संस्कृत, उर्दू, खोरठा, कुडमाली जैसे विषयों में नाममात्र के नामांकन हो रहे हैं। धनबाद व बोकारो जिले के कॉलेजों की बात करें तो यहां भी भाषाओं में नामांकन के लिए विद्यार्थी नहीं के बराबर मिल रहे हैं। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत धनबाद और बोकारो जिला के 35 कालेजों में स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन लिए हैं।

Decreasing Interest Reading Subjects :  भाषाओं के लिए नहीं मिल रहे छात्र

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नामांकन के लिए 4200 से अधिक का आवेदन जमा भी किए जा चुके हैं। जो नामांकन हुए या आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें भाषा विषयों में नामांकन बहुत ही कम है। इनमें देववाणी संस्कृत, बंगाली, उर्दू, खोरठा और कुड़माली विषय प्रमुख हैं। इतना ही नहीं, मनोविज्ञान और व्यवसायिक पाठ्यक्रम पर्यावरण विज्ञान में भी छात्र-छात्राओं की रुचि काफी कम देखी जा रही है।

Decreasing Interest Reading Subjects : कई कॉलेजों में शून्य नामांकन की स्थिति

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) नामांकन सेल की ओर से विषयवार नामांकन स्थिति स्पष्ट की गई है। इसपर नजर डालें तो कई ऐसे कालेज हैं जहां कई विषयों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है। बीबीएम कालेज बलियापुर में बंगाली, बाटनी, रसायन, ज्यॉग्रफी, होम साइंस, कुड़माली, गणित, भौतिकी, उर्दू व जूलाजी में शून्य नामांकन की स्थिति है। इसी प्रकार से बीडीए कालेज पिछड़ी बोकारो में मानवशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, मनोविज्ञान में एक-एक, तो बीबीए, बॉटनी, रसायन, भूगर्भशास्त्र और संगीत विषय में एक भी आवेदन नहीं मिला है।

Decreasing Interest Reading Subjects : रोजगार को लेकर जागरूकता की कमी

नई शिक्षा नीति में ज्ञान के साथ-साथ छात्रों को हुनरमंद बनाने की अच्छी पहल की गई है। वर्तमान में रोजगारपरक शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं में रुझान अधिक है। विशेषज्ञ बताते हैं कि आमतौर पर ऐसी सोच है कि भाषा के विषयों में कॅरियर के सीमित अवसर होते हैं। यह सोच नामांकन कम होने का कारण है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार यह सोच सही नहीं है। भाषा के विषया में भी काफी अच्छे अवसर हैं। इसकी बानगी यह भी है कि कई शिक्षण संस्थानों में भाषा विषयों के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। खास तौर पर स्कूली शिक्षा में इन विषयों के शिक्षकों की काफी मांग है। इसके अलावा भी कॅरियर के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।

Decreasing Interest Reading Subjects :  यह है कुछ कॉलेजों में नामांकन की स्थिति

बीएसके कालेज मैथन
संस्कृत-0, बाटनी व फिलास्फी- 1-1
बीडीए कालेज पिछड़ी बोकारो – एथ्रोपालोजी, फिलास्फी, भौतिकी व मनोविज्ञान: 1-1, बीबीए, बाटानी, रसायन, जियोलाजी व म्यूजिक:0
बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद – अर्थशास्त्र, म्यूजिक व सोसियोलाजी: 1-1, दर्शनशास्त्र व भौतिकी: 0।
बाघमारा कालेज बाघमारा – अंग्रेजी, जीयोग्राफी, मनोविज्ञान व जूलाजी: 0।
बोकारो महिला महाविद्यालय – बाटनी, रसायन, मनोविज्ञान व संस्कृत: 1-1, गृह विज्ञान व फिलास्फी: 0।
बोकारो स्टील सिटी कालेज बोकारो – उर्दू: 2।
चास कालेज बोकारो – बंगाली व फिलास्फी: 0।
डीएवी महिला कालेज कतरास – वाणिज्य: 0, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान व मनोविज्ञान: 1-1।
डिग्री कालेज गोमिया – बाटनी, खोरठा व मनोविज्ञान:0।
डिग्री कालेज टुंडी – रसायन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकी व जूलाजी:0।
गुरूनानक कालेज धनबाद – बीबीए:0।
केबी कालेज बेरमो बोकारो – एंथ्रोपालोजी, दर्शनशास्त्र व मनोविज्ञान:0।
केएसजीएम कालेज निरसा – बंगाली व दर्शनशास्त्र:0।
कतरास कालेज कतरासगढ़ – बाटनी व संस्कृत:0।
माहिंदी बाउरी डिग्री कालेज चंदनकियारी – बंगाली, बाटनी व म्यूजिक:0, रसायन, वाणिज्य, खोरठा, भौतिकी, उर्दू व जूलाजी:1-1।
महुदा महाविद्यालय धनबाद – गृह विज्ञान:0।
एनपी संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय – अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान: 1-1।
पीएनएम कालेज गोमो – अर्थशास्त्र:1, मनोविज्ञान:0।
पीके राय मेमोरियल कालेज – पर्यावरण विज्ञान : 2।
आरवीएस कालेज चास – एंथ्रोपालोजी, बाटनी, रसायन, संस्कृत व उर्दू:0।
आरपीएस कालेज चंद्रपुरा – बाटनी, रसायन, गृह विज्ञान व कुड़माली:0।
राजगंज डिग्री कालेज राजगंज – संस्कृत:1।
एसएस कालेज चास बोकारो – एंथ्रोपालोजी, मनोविज्ञान, संस्कृत व उर्दू:1-1।
एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय धनबाद – संस्कृत:0।
समसुल हक मेमोरियल संध्याकालीन कालेज – भूगोल:0।
शिबू सोरेन डिग्री कालेज टुंडी – अंग्रेजी:1।
सिंदरी कालेज सिंदरी – बंगाली:0।
तयैब मेमोरियल संध्याकालीन कालेज: इतिहास:0।
तेनुघाट महाविद्यालय बोकारो – दर्शनशास्त्र:0।
विस्थापित कालेज बालिडीह बोकारो – मनोविज्ञान:1।

Read Also-Reservation in Private Jobs: कर्नाटक सरकार ने प्राइवेट नौकरी में आरक्षण का फैसला रोका

Related Articles