नई दिल्ली/Delhi Airport Accident: दिल्ली एनसीआर में मॉनसून की पहली ही बारिश ने ही लोगों का बुरा हाल कर दिया है। मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। वहीं यहां टर्मिनल-1 की छत गाड़ियों पर गिरने की वजह से छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे की वजह से एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने टर्मिनल-1 से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं और चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए हैं। ऐसे में अब यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi Airport Accident: टर्मिनल-1 की सभी फ्लाइट हुई रद्द
एयरपोर्ट मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे में प्रभावित लोगों को सभी जरूर मदद और इलाज की सहायता प्रदान की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के परिणामस्वरूप, टर्मिनल-1 से सभी डिपार्चर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं। इसी के साथ सुरक्षा उपाय के रूप में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।
Delhi Airport Accident: घायलों को बचाने का काम है जारी
मैनेजमेंट ने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं छह लोगों में से एक को उस कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी हुई थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीएफएस को घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाई अड्डे पर भेजा गया।
Delhi Airport Accident: नागरिक उड्डयन मंत्री कर रहे निगरानी
नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट डाल कर कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 पर छत गिरने की घटना और उसके बाद की स्थिति पर नज़र रख रहा हूं। घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहा है। एयरलाइन्स को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।
Read also:- नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए किस स्कूल में रटवाए गए थे उत्तर