नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को आज सुबह 7:15 बजे एक धमकी भरा ईमेल (Delhi Bomb Threat) प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कॉलेज परिसर और पुस्तकालय में चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और दो आरडीएक्स पैकेट रखे गए हैं, जो दोपहर 2:00 बजे तक विस्फोट कर सकते हैं। इसके अलावा, द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन, उत्तर जिला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (सीसीपीएस), बम डिटेक्शन टीम (बीडीटी) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा। दोनों संस्थानों को खाली करा लिया गया और गहन एंटी-सबोटेज (एएस) जांच शुरू की गई। जांच में पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इधर साइबर फोरेंसिक टीमें ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।
सोमवार को भी दिल्ली के तीन स्कूलों चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं। इन धमकियों के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी और इन्हें अफवाह घोषित किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और साइबर पुलिस धमकी भरे ईमेल (Delhi Bomb Threat) भेजने वालों की पहचान करने में लगी है।पुलिस ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वस्त किया है कि सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Read Also: Delhi Crime : घर का नौकर 2.25 करोड़ की ज्वेलरी, 15.20 लाख रुपए चुराकर हुआ फरार